Mahila Loan Yojna 2025 | Mahila Loan 30000 महिला बिज़नेस लोन स्कीम 2025 | महिलाओं के लिए बिजनेस लोन.

हमारी महिला उधमियो को फाइनेंस की जरूरत मैं लोन कहा से मिलेगा जिससे वे अपने व्यापार को आगे की ओर बढ़ सकें क्योंकि भारत में इस समय महिला उधमी (Mahila Loan Yojna ) भी तेजी से आगे बढ़ रही है और व्यापार में अपना 100% दे रही है इस समय महिला उधमी,पुरूष उधमी से कम नही है ।

मार्केट में महिला उधमियो की संख्या कम है इसीलिए महिला उधमियों (Mahilao Ke Liye Loan) को बढ़ावा देने के लिए अक्सर बैंको द्वारा महिला उधमियों के लिए लोन को आकर्षक बनाया जाता है ओर महिलाओ के लिए भारत सरकार के वित्तीय संस्थानों द्वारा लोन योजनायें चलाई जाती हैं ।

Mahila Loan Yojna
Mahila Loan Yojna

महिलाओं के लिए लोन को आकर्षक बनाने के लिए इन योजनाओ में कम ब्याज़, ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस, ज़ीरो ब्याज़ ,10वर्षों तक लोन अवधि (Mahilao Ke Liye Loan Ki Suvidha) ओर न ही किसी तीसरी की गारंटी लगना शामिल हैं।  जिससे महिलाओं को Buisness Loan बड़ी ही आसानी से मिल जायेगा ।

यह भी पढे – Personal Loan कैसे लें ? Instant Personal Loan In Hindi | आवेदन कैसे करे ?

में आज आपको बताऊंगा की ऊधमी महिलाएं Buisness Loan कहाँ से ओर किस योजना में तहत ले सकती है जिससे वे अपने व्यापार को आसानी से आगे बढ़ सके और उनको फाइनेंशली मदद हो सके, जिससे उन्हें किसी भी व्यापार संकट का सामना न करना पड़े ।

महिलाओ के लिए Buisness Loan योजनाएं ?-

सेंट कल्याणी महिला लोन(सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया)-

 इस लोन के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया उन्हीं महिलाओं(महिला लोन योजना) को लोन देता है जो अपना नया व्यापार शुरू करना चाहती हैं या फिर वर्तमान में व्यवसाय का विस्तार या उसमें परिवर्तन करना चाहती हैं इस लोन के तहत वह महिलाएं जो मध्यम व्यवसाय,कुटीर,कृषि,रिटेल व्यापार और सरकारी फर्म से जुड़ी महिलाएं भी इस लोन का फायदा ले सकती हैं इस लोन (महिला पर्सनल लोन) का मुख्य उद्देश मशीनरी उपकरण और व्यापार को नया रूप देना ओर साथ ही साथ प्रति-दिन खर्च का पूरा करना है इस लोन में आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है इस लोन के अन्तर्गत आपको अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता हैं ।

स्त्री शक्ति पैकेज(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)-

जो भी महिलाएं अपने व्यापार में मालिकाना हक रखती हैं उन महिलाओं के लिए स्त्री शक्ति पैकेज योजना Sbi Bank (महिला पर्सनल लोन) ने शुरू की है जिसके अंतर्गत आपको 5 लाख रुपए  तक का लोन बिना किसी थर्ड पार्टी गारंटी के मिल जाता है ।

यह भी पढे – Unnati Personal Loan कैसे लें (कम ब्याज़ पर ) ? Unnati Personal Loan App रिव्यू ।

भारतीय महिला बैंक (श्रृंगार ओर अन्नपूर्णा लोन योजना)-

भारतीय महिला बैंक उद्यमी महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी लोन योजनाएं चलाता है जिसके अंतर्गत महिलाएं अपने व्यापार को बढ़ावा दे सकें और अपने व्यापार को और भी उच्च स्तर तक बढ़ा सकें इसमें मुख्य रूप से भारतीय महिला बैंक ने दो विकल्प रखे हैं पहला श्रंगार लोन दूसरा अन्नपूर्णा लोन है ।

इसमे सबसे पहले श्रंगार लोन में आपको ब्यूटी पार्लर जैसे व्यवसाय शुरू करने के लिए महिलाओं को लोन प्रदान किया जाता है और दूसरे में अन्नपूर्णा लोन मैं जो महिलाएं खाना बेचती है और जो महिलाएं खाना बेचने का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं उनको अन्नपूर्णा लोन के तहत लोन दिया जाता है ।

इन दोनों लोन में Cgtmse योजना के अंतर्गत किसी भी सिक्योरिटी और गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है इसमें श्रंगार लोन के लिए भुगतान की अवधि 7 वर्ष होती है और अन्नपूर्णा लोन में भुगतान की अवधि 3 वर्ष होती है ।

सिंडिकेट बैंक (सिंड महिला शक्ति)-

सिंडीकेट बैंक के द्वारा सिंड महिला बैंक लोन योजना के अंतर्गत उन महिलाओं को लोन दिया जाता है जिन्होंने व्यापार में अभी-अभी कदम रखा है सिंड महिला बैंक लोन योजना के द्वारा इन्हीं नए उद्यमी महिलाओं को फाइनेंशली व्यापार में सपोर्ट किया जाता है ।

इसके अंतर्गत आपको लोन भुगतान के लिए 10 वर्ष की अवधि मिलती है इस लोन का लाभ लेने के लिए एक या एक से अधिक महिला किसी व्यापार में 50% से अधिक पार्टनर में होनी चाहिए ।

इसे जरूर पढे – Home loan kaise liya jata hai

देना बैंक (शक्ति योजना)-

देना बैंक,शक्ति योजना के तहत महिलाओं को व्यापार में सहायता करने के लिए लोन प्रदान करता है इसमें कृषि,माइक्रो क्रेडिट,खुदरा व्यापार,सर्विस सेक्टर जैसे कई क्षेत्रों में एक्टिव महिला उद्यमियों को बढ़ावा(Mahila Loan Yojna 2021) दिया जाता है ऑफर किए जा रहे लोन की अवधि और सीमा क्षेत्र(जिस क्षेत्र में उधम संचालित होता है) के हिसाब से भिन्न-भिन्न होती है ।

यह भी पढे – Monethics Loan App से Personal Loan कैसे लें ? Monethics Personal Loan कैसे लें ?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(भारत सरकार)-

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन लेना बहुत ही लाभदायक है क्योंकि इसमें महिलाओं को ही केंद्रित करते हुए योजना(प्रधान मंत्री महिला लोन योजना 2021)शुरू की गई है यह एक सरकारी लोन योजना है इसमें Msmme कारोबारियों को तीन कैटेगरी में लोन मिलता है जिसमें 10 लाख रुपए तक की अधिकतम सीमा तय की गई है ।

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 10 लाख रुपए तक लोन देने की स्कीम है जिसमें 27 सरकारी बैंक,31 क्षेत्रीय बैंक,17 प्राइवेट बैंक,4 सहकारी बैंक,36 माइक्रोफाइनेंस संस्थान द्वारा मुद्रा लोन योजना के अन्तर्गत लोन (Mahila Loan Yojna 2021) प्राप्त कर सकते हो ।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे मैं पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ  क्लिक करें ।

लोन योगनाएंयोग्यताअधिकम लोन राशिलोन अवधि और  ब्याज दर
सेन्ट कल्याणी (सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया)18 year + age  1 करोड़ रूपए1 वर्ष से 7 वर्ष / 7.40% से स्टार्ट
श्रृंगार/अन्नपूर्णा लोन सेवा (भारतीय महिला बैंक)20-60year womansश्रंगार-1 लाख रूपए अन्नपूर्णा- 50000रूपएलोन के आधार पर निश्चित होती है
सिंड महिला शक्ति योजना(सिंडिकेट बैंक)व्यवसाय का पर्याप्त ज्ञान / अनुभवी महिला उद्यमी5 करोड़ रूपएअधिकतम 10 वर्ष / 10 लाख से अधिक लोन के लिए रेट से 0.25% से कम

भारत में आज के समय महिला सशक्तिकरण पर बहुत जोर दिया जा रहा है जिससे महिला वर्ग भी बिजनेस की ओर अग्रसर हो सके और महिला सशक्तिकरण(Mahila Loan Yojna)तभी संभव है जब महिलाओं की भागीदारी रोजगार और स्वरोजगार दोनों में अधिक से अधिक होगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें ।

इसे जरूर पढे – Personal Loan Kaise Le | Sabse Sasta Personal Loan Bank List

मैं सभी महिलाओं से निवेदन करता हूं निश्चित ही सभी उद्यमी महिलाओं(Mahila Loan Yojna 2025) को इन लोन योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए जिससे महिला वर्ग व्यापार में एक उच्च स्थान प्राप्त कर सके और हमारा देश महिला सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हो सके ।

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट Mahila Loan Yojna 2025 | महिला बिज़नेस लोन स्कीम 2025 | Mahila Loan 30000 | महिलाओं के लिए बिजनेस लोन पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट पसंद आया है तो आप हमारी पोस्ट को लाइक और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं जिससे उनकी हेल्प हो सके और भी आसानी से Mahila Loan Yojna से लोन ले पाए । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट में कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमारी ईमेल- Salilburman24@Gmail.Com पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं ।

4 thoughts on “Mahila Loan Yojna 2025 | Mahila Loan 30000 महिला बिज़नेस लोन स्कीम 2025 | महिलाओं के लिए बिजनेस लोन.”

Leave a Comment