महिलाओं के लिए मुद्रा लोन योजना | Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana 2025

मुद्रा लोन योजना महिलाओं के लिए एक खास लोन योजना है इसमें महिला आवेदकों की प्रमुखता के आधार पर मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना एक Business Loan योजना है (Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana) इस सरकारी लोन योजना में MSMME कारोबारियों को 3 भाग में बांटा गया है जिसमें अधिकतम 10 लाख रुपए तक का Business Loan, बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं।

Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana 2021
Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana

महिलायें मुद्रा लोन का अच्छा फायदा उठा सकती है जिससे उन्हें अपने बिज़नेस में Financially अच्छी मदद मिल जाती है और वे अपने बिज़नेस को ओर भी बड़ा कर पाती है इसमें आपको बिना किसी जमीन को गिरवीं रखे बिना ही लोन (Mudra Loan Mahilao Ke Liye) प्राप्त हो जाता है इसमें आपको 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।

महिला कारोबारियों के लिए मुद्रा लोन योजना(Pradhan Mantri Loan For Ladies)

भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बहुत जोर दिया जा रहा है और महिला सशक्तिकरण में महिलाओं को रोजगार से जुड़ना बहुत जरूरी है जिससे महिलाओं की भी बिज़नेस में पकड़ बन सके और अपने देश की महिला उधमी (Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana )भी देशी ओर विदेशी बिज़नेस  मैं एक अच्छी धाक बना सकें।

मुद्रा लोन के तहत अधिकतर महिलाओ ने ही लोन लिया है क्योंकि इसमें महिलाओ को एक अलग छूट दी जाती है मैं आपको बता दु की मुद्रा लोन में अगर 4 लोगो ने  लोन लिया है तो 3 लोन महिलाओ के है और 1 पुरुष का । इसका मतलब 75% लोन महिलाओ को आबंटित हुआ है।

यह भी पढे – Personal Loan कैसे लें ? Instant Personal Loan In Hindi | आवेदन कैसे करे ?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में जानकारी(Modi Loan For Ladies)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेन्ट एन्ड रिफाइनेंस एजेंसि लिमिटेड (MUDRA) है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रेल 2015 में कई गयी थी।

इस लोन योजना के तहत पुराने बिज़नेस को बढ़ाने और नए बिज़नेस को शुरू करने दोनों के लिए ही लोन मिलता है इसमे महिलाओ को मुद्रा लोन के तहत 10लाख तक का लोन दिया जाता है और इस लोन योजना(Pradhan Mantri Loan For Ladies) को अप्लाई करने के लिए भारत सरकार ने कुल 27 सरकारी बैंक,17 प्राइवेट बैंक ,31 क्षेत्रीय बैंक,4 सहकारी बैंक,36 माइक्रो फ़ाइनैंस,25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) बैंको को चुना है।

तीन कैटेगरी में मुद्रा लोन मिलता है(Mudra Loan Scheme For Ladies)

केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन को तीन कैटेगरी में बांटा हुआ है इसमें कई प्रकार के उद्योगों बिजनेस को शामिल किया गया है इसमें लघु,सूक्ष्म और मध्यम उद्योग बिजनेस है यह MSME मंत्रालय द्वारा चलाई जाती है इसमें तीन प्रकार की कैटेगरी निम्नलिखित हैं।

  1. शिशु लोन योजना – शिशु लोन योजना के तहत महिला लाभार्थियों को 50 हज़ार रुपए तक का Business Loan(Mudra Loan Interest Rate For Ladies)प्रदान किया जाता है।
  2. किशोर लोन योजना – किशोर लोन योजना के तहत महिला आदमियों को 50 हज़ार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
  3. तरुण लोन योजना – तरुण लोन योजना के तहत महिला लाभार्थियों को 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

मुद्रा लोन लेने के लिए पात्रता(Pradhan Mantri Loan For Ladies Eligibility In Hindi)

  • लोन अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • मुद्रा लोन का उपयोग गैर कृषि कारोबार के लिए किया जाता है।
  • मुद्रा लोन लेने के लिए आपके पास बिजनेस प्रोजेक्ट तैयार होना चाहिए।
  • जिस भी बिजनेसमैन को लोन लेना है वह कॉरपोरेट्स संस्था(Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana ) से नहीं होना चाहिए ।
  • किन-किन फील्ड और बिजनेस के लिए मुद्रा लोन मिल सकता है।
  • लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग
  • होटल मालिक
  • मशीन ऑपरेटर
  • ट्रक ड्राइवर
  • दुकानदार
  • सर्विस टैक्स कंपनी
  • मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
  • पार्टनरशिप फर्म
  • प्रोपराइटरशिप फर्म
  • फूड प्रोसेसिंग यूनिट
  • ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के लिए छोटे उद्योग

मुद्रा लोन लेने के लिए कागज़ात(Mudra Loan Lene Ke Liye Documents)

  • मुद्रा लोन लेने के लिए महिला उद्यमियों को इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है ।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट(Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana ) जिसमें आपका पूरा एड्रेस लिखा हुआ जैसे आधार कार्ड,बिजली बिल,निवास प्रमाण पत्र इत्यादि ।
  • पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड,पासपोर्ट,वोटर आईडी कार्ड,बैंक पासबुक,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में से किसी एक की फोटो कॉपी।
  • 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
  • बैंक पासबुक स्टेटमेंट की फोटो कॉपी (जिसमें कम से कम 3 महीने की स्टेटमेंट हो)।
  • अगर आप आरक्षित जाति से हैं तो आपका जाति प्रमाण पत्र( अगर आप आरक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं तो)।
  • अगर आप व्यापार बढ़ाने के लिए लोन ले रहे हैं तो अपने बिजनेस के इन्वेंटरी बिल की एक फोटोकॉपी ।
  • कारोबार का पता प्रमाण पत्र इसके लिए आपको अपने कारोबार का लाइसेंस या फिर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी जमा करना होगा ।
  • यह फोटो कॉपी जो भी आप जमा कर रहे हैं सभी Self-Attested होनी चाहिए ।

यह भी पढे – Credit Loan App से लोन कैसे लें (आवेदन करें) ? Credit Loan App रिव्यू ।

मुद्रा लोन योजना लोन अवधि(Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana)

मुद्रा लोन योजना के तहत अगर आप बैंक से 10 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको 5 साल के भीतर वह लोन चुकाना(Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana ) पड़ेगा परंतु कई बैंकों में यह अवधि बदलती रहती है जैसे कि अगर आप कॉरपोरेशन बैंक से 10 लाख रुपए का मुद्रा लोन लेंगे तो आपको 7 सालों का समय मिलेगा जिसमें आप लोन बड़ी ही आसानी से चुका सकते हैं ।

मुद्रा लोन योजना की ब्याज दर(Mudra Loan Interest Rate For Ladies)

मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत हमें कई लोकप्रिय बैंकों से अलग-अलग ब्याज दरें देखने को मिलती हैं जैसे कि

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 9.75% की ब्याज दर से 10 लाख रुपए का Business Loan.
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 8.15% ब्याज दर से 10 लाख रुपए का लोन।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में 9.65% की ब्याज दर 10 लाख का लोन मिलता है।

भारत सरकार महिला सशक्तिकरण की ओर बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और सभी उधमी महिलाओं को लोन देने का प्रयास कर रही है जिससे वह अपने बिजनेस (Business Loan) को और भी बढ़ा सकें या फिर अपने बिजनेस(Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana ) को शुरू कर सकें इसी प्रकार भारत सरकार ऐसी कई लोन योजनाएं महिलाओं के लिए निकाल रही है जिसके द्वारा हमारी भारत में रहने वाली महिलाएं जोकि बिजनेस में रुचि रखती हैं उनके लिए बहुत ही शुभ अवसर की बात है इससे वे महिलाएं अपना कारोबार शुरू कर सकती है।

अगर आप अपनी सेहत ओर इमुनिटी बनाना चाहते है तो ये खाये यहाँ क्लिक करें

आशा करता हूं कि आपको हमारा ब्लॉग महिलाओं के लिए मुद्रा लोन योजना | Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट पसंद आया है तो आप हमारी पोस्ट को लाइक और दोस्तों ओर महिलाओ के साथ शेयर भी कर सकते हैं जिससे उनकी महिलाओं के लिए मुद्रा लोन योजना का लाभ लेने में हेल्प हो सके ।  दोस्तों आपको हमारी पोस्ट में कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमारी ईमेल-Technicalg2020@Gmail.Com पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं ।

Leave a Comment