सिविल स्कोर(Credit Score)कैसे बढ़ाये ?
एक अच्छा Cibil Score हमारे द्वारा Emi और क्रेडिट बिल को चुकाने की विश्वसनीयता को दिखाता है।
बैंक और फाइनेंस कंपनियां सिबिल स्कोर देखकर ही लोन देने का निर्णय बनाते हैं।
एक अच्छा Credit Score 700-900 के बीच होता है।
सिविल स्कोर बढ़ाने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ का ध्यान रखे -
अच्छा क्रेडिट स्कोर पाने के लिए हमेशा समय पर अपने क्रेडिट बिल और किस्तों को चुकाएं। ये आपकी जल्दी क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
आपके पुराने अकाउंट बैंक या फाइनेंस कंपनीज के साथ अच्छे जुड़ाव को दिखाता है। यह आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करता है।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कम से कम उपयोग करें।
मल्टीपल क्रेडिट सुविधा लेने से दूर रहें
।
बार-बार सिबिल स्कोर चेक न करें।
Credit Score 300 से 900 तक होता है और इसमें 800 से अधिक सिबिल स्कोर को ज्यादा बेहतर माना जाता है.
एक लोन से ज्यादा लोन न लें इससे भी आपका सिविल स्कोर कम होता है
।
पूरी जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।
click here
Arrow