Google pay से लोन कैसे ले?

सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में Google Pay की सेवा नही है तो प्ले स्टोर से Google Pay डाउनलोड करके गूगल पे की सेवा को ओपन कर लीजिए।

इसके बाद आपको Google pay की एप्लीकेशन को ओपन करना है और होम पेज पर जाना है।

Google Pay के होम पेज मैं आने के बाद आपको होम पेज में दिए हुए Business Or Bills वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Business Or Bills वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Explore वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Google Pay द्वारा लिस्टेड लोन कंपनी Just Money, Money View Loan, Bajaj Finance जैसी कंपनी मिलेंगीं।

इसमे से आपको जो भी लिस्टेड कंपनी कम ब्याज़ ओर अच्छी सुविधा में लोन दे रही है उसमें आप क्लिक करके लोन लें सकते हो।

Google pay हमें डायरेक्ट लोन नही देता है। Google pay हमें लोन देने वाली कंपनी के माध्यम से लोन दिलाता है।

Google pay loan में लोन के लिये लगने वाले डॉक्यूमेंट। 1)पेन कार्ड  2)आधार कार्ड 3)एड्रेस प्रूफ