खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए पात्रता

दोस्तों जब आप Kheti Ki Zameen Par Loan लेते हैं तो बैंक आपके खेती डॉक्यूमेंट और आपकी पात्रता जाँच करता है कि आप लोन लेने के लिए योग्य है कि नहीं ।

जिस जमीन से आपको लोन लेना है आपके पास उस जमीन के पूरे  कागजात होनी चाहिए ।

जिस खेती से आप लोन ले रहे हैं उस खेती से आपका किसी भी  बैंक से लोन बकाया ना हो ।

Kheti  Ki Zameen Par Loan केवल खेती के ही कामों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है ।

अगर जमीन में एक से ज्यादा लोगों का नाम है तो उन सभी  लोगों को एक साथ आवेदन करना है ।

Kheti  Ki Zameen Par Loan लेने पर आपको किसी भी प्रकार का इनकम टैक्स  रिटर्न नहीं देना पड़ता है क्योंकि यह किसान भाइयों के लिए लोन होता है ।

खेती पर मिले लोन का उपयोग आप बिजनेस आदि के कार्यों के लिए नहीं कर सकते ।

इसमें आवेदनकर्ता की उम्र 24 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

खेती की जमीन पर लोन

Arrow

Apply Now