दोस्तों हर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू चाहता है या फिर अपने पुराने बिजनेस(HDFC Bank Business Loan Kaise Le) को नये रूप में बढ़ाना चाहता है परंतु वह पैसों की समस्या के कारण अपना खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पाता है और अपनी पुरानी बिजनेस को भी नई तरीके से नहीं शुरु कर पाता है और कभी-कभी तो बड़े-बड़े बिजनेस आइडिया होते हुए भी हम पैसों की कमी के कारण उन आइडिया को खो देते हैं क्योंकि हमारे पास उक्त बिजनेस करने के लिए पैसे उपलब्ध नहीं होते हैं।
दोस्तों इसी समस्या को देखते हुए आज मैंने आपको HDFC Business Loan के बारे में बताया है कि आप आसानी से अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले सकते हैं या फिर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और उसे एक नई ऊंचाई दे सकते हैं।
यह भी पढे – HDFC Bank Se Loan Kaise Len? 0%@Apply Now
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि HDFC Bank Business Loan क्या है?, HDFC Bank Business Loan कैसे मिलता है?, HDFC Bank Business Loan लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगते हैं?,HDFC Bank Business Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?, HDFC Bank Business Loan में कितना ब्याज लगता है?, HDFC Bank Business Loan में हमें कितना लोन मिलता है?,HDFC Bank Business Loan कैसे लें?, HDFC Bank Business Loan के लिए आवेदन कैसे करें आदि।
HDFC Bank से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?
दोस्तों किसी भी Bank से लोन लेने से पहले हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि वह Bank हमें कितने रुपयों का लोन दे रहा है क्योंकि कई बार हमें ज्यादा लोन अमाउंट की जरूरत होती है और Bank हमें उससे कम लोन अमाउंट सेंशन करता है इसके कारण हमें लोन लेने के पश्चात भी पैसों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है।
दोस्तों HDFC Bank Business Loan के तहत आप 40 लाख तक का Business Loan ले सकते हैं।
HDFC Bank से कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलेगा?
दोस्तों लोन लेने से पहले लोन रिटर्न की समय सीमा भी जान लेना चाहिए जिससे हम लोन को रिटर्न करने की प्लानिंग पहले ही बना सकें।
दोस्तों HDFC Bank Business Loan में आपको लोन रिटर्न करने के लिए 12 महीने से लेकर 48 महीने का समय मिलता है।
HDFC Bank से बिज़नेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
दोस्तों HDFC Bank Business Loan में आपको 11.90% – 21.35% तक वार्षिक ब्याज लगता है।
HDFC Bank से बिज़नेस लोन लेने के कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- 6 MONTH BANK STATEMENT
- ADDRESS PROOF
- ID PROOF
- SALARY SLIP
- Latest Itr Along With Computation Of Income, Balance Sheet And Profit & Loss Account For The Previous 2 Years, After Being Ca Certified/Audited
- Proof Of Continuation (Itr/Trade License/Establishment/Sales Tax Certificate)
- Other Mandatory Documents [Sole Prop. Declaration Or Certified Copy Of Partnership Deed, Certified True Copy Of Memorandum & Articles Of Association (Certified By Director) & Board Resolution (Original)]
यह भी पढे – HDFC Bank Se Loan Kaise Len? 0%@Apply Now
HDFC Bank से बिज़नेस लोन कौन – कौन ले सकता है?
- HDFC Bank Business Loan लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- HDFC Business Loan लेने के लिए आप सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए
- HDFC Bank Business Loan लेने के लिए आपका 40 लाख रुपए तक का टर्नओवर होना चाहिए।
- HDFC Bank Business Loan लेने से पहले आपके पास 3 साल का कम से कम बिजनेस एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 1.5 लाख होनी चाहिए।
Why HDFC Bank बिज़नेस लोन?
- यहां आपको ज्यादा अमाउंट का Business Loan मिल जाता है।
- HDFC Bank Business Loan में आप जितनी रकम का उपयोग करते हैं आपको उतनी ही रकम में ब्याज लगता है।
- इसमें आपको कम से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
- इस लोन के माध्यम से आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
HDFC Bank से बिज़नेस लोन कैसे लें?
- सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट पर विजिट करना है।
- HDFC Bank की साइट पर विजिट करने के बाद आपको Business Loan का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी कुछ डिटेल्स भी डालनी है।
- उसके बाद आप अगर लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको लोन कि बाकी फॉर्मेलिटीज करने के लिए Bank बुलाया जाएगा और इसके बाद आप को लोन देने की प्रक्रिया शुरू होगी
- सभी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपको आपके Bank अकाउंट में लोन मिल जाएगा जिसे आप अपने बिजनेस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
HDFC Bank – HDFC Bank Business Loan Apply
दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल में देखा कि HDFC Bank Business Loan क्या है?, HDFC Bank Business Loan कैसे लेते हैं?,HDFC Bank Business Loan के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते हैं?,HDFC Bank Business Loan में कितना ब्याज लगता है?,HDFC Bank Business Loan में कितना लोन मिलता है?,HDFC Bank Business Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?,HDFC Bank Business Loan लेते समय हमारी पास कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए? आदि।
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको अब HDFC Bank Business Loan लेने में कोई भी समस्या नहीं जाएगी और आप आसानी से HDFC Bank Business Loan ले पाएंगे और अपने बिजनेस को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट “HDFC Bank Business Loan Kaise Le” से कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें हमारी ईमेल- Technicalg2020@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें हमारे आर्टिकल के बारे मैं बताएं और साथ ही साथ हमें फाइव स्टार रेटिंग दें।
Nice 👍 Pos
Nice Post
HDFC Bank Business Loan
Muje loan Lena h
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
Good information