दोस्तों हम चाहे कितने भी पैसे कमा लें लेकिन कभी ना कभी हमारे साथ ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है और जब हमें पैसों की आवश्यकता होती है तो कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें हमारी अपने ही पैसे देने से इंकार कर देते है और जब हमारे साथ ऐसी स्थिति बनती है तो हम उधार लेने की सोचते हैं परंतु बाहर के उधार पैसों की ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है कई-कई बार तो ऐसा होता है कि लोन अमाउंट से आधी तो ब्याज दर होती है और यह लोन हमें बहुत महंगा साबित होता है।
इसी स्थिति को देखते हुए आज मैंने आपको एक बहुत ही शानदार लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन कैसे लें बताया हूं दोस्तों आज मैं जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहा हूं उस लोन एप्लीकेशन का नाम है Google Pay दोस्तों आज मैं आपको Google Pay Loan Kaise Le बताने जा रहा हूं।
दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि Google Pay क्या है?Google Pay से लोन कैसे लें?,Google Pay से हमें कितना लोन मिलता है?,Google Pay से लोन लेने के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?,Google Pay से लोन कैसे लिया जाता है?,Google Pay से लोन लेने पर हमें कितना ब्याज लगता है?,Google Pay से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए?,Google Pay लोन एलिजिबिलिटी क्या है?, Google Pay हमें कितने समय के लिए लोन देता है?, आदि।
Google Pay क्या है?–
दोस्तों Google Pay Loan Kaise Le जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Google Pay क्या है? दोस्तों Google Pay का नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि Google Pay भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन मनी ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन है दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Google Pay एक एप्लीकेशन है जिसका पैसों के ऑनलाइन लेन देन में उपयोग किया जाता है इसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे बिल पेमेंट,ईएमआई पेमेंट,लोन पेमेंट,टैक्स पेमेंट आदि इसके माध्यम से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लगभग सारे काम कर सकते हैं जो की बहुत ही उपयोगी साबित होता है।
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में टॉप रेटेड ऑनलाइन मनी ट्रांसेक्शन एप्लीकेशन में से एक है इसके गूगल प्ले स्टोर में अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
यह भी पढे – Phonepe Loan Kaise Milta Hai @0% Apply Now
Google Pay Loan कैसे देता है?–
दोस्तों Google Pay Loan के बारे में जानने से पहले यह जानना भी जरूरी है की Google Pay हमें कैसे लोन देता है दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Google Pay स्वयं लोन नहीं देता है Google Pay ने कुछ बड़ी लोन कंपनियों से साझेदारी कर रखी है Google Pay इन्ही कंपनियों के माध्यम से हमे लोन देता है ।
Google Pay Loan से कितने रुपये तक का लोन मिलेगा?–
दोस्तों किसी भी कंपनियां,संस्था,बैंक या लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि वह कंपनी या लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन प्रदान कर रही है क्योंकि लोन अमाउंट भी लोन धारक के लिए जरूरी होता है क्योंकि कई बार हमें ज्यादा पैसों की जरूरत होती है और कंपनी हमें कम पैसों का लोन प्रदान करती है। इसी प्रकार Google Pay Loan में हमें 10000 रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त हो जाता है और अलग-अलग लोन कंपनी के लिए लोन अमाउंट भी अलग-अलग होता है।
यह भी पढे – True Balance Se Loan Kaise Le
Google Pay Loan से कितने दिनों के लिए लोन प्राप्त होता है?–
दोस्तों जब हम किसी लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो हम यह जरूर जान लेते हैं कि वह एप्लीकेशन हमें कितने दिनों के लिए लोन दे रही है क्योंकि हमें बाद में उस लोन अमाउंट को ब्याज के साथ चुकाना भी होता है और हमें लोन चुकाने के लिए लोन प्लान बनाना होता है जिसके कारण हमें हमारी लोन को चुकाने में आसानी जाती है। Google Pay आपको 4 महीनों से लेकर 60 महीनों तक के लिए लोन प्रदान करता है यह आपकी लोन कंपनी ओर लोन अमाउंट द्वारा निर्धारित होता है।
Google Pay Loan मैं कितना ब्याज लगता है?–
जब हम कोई भी लोन लेते हैं तो हम उस में लगने वाले ब्याज पर जरूर ध्यान देते हैं क्योंकि ब्याज का एक-एक प्रतिशत हमारे लोन पर बहुत फर्क डालता है ब्याज ही लोन का स्वरूप निर्धारित करता है क्योंकि ज्यादा ब्याज वाले लोन लोग लेना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि इसमें हमें नुकसान होता है इसी प्रकार Google Pay Loan में आपको कम से कम 1.33% ओर ज्यादा से ज्यादा 2.4% ब्याज़ देना होता है ओर यह लोन कंपनी समय समय पर निर्धारित करती है और बदलती रहती है।
Google Pay Personal Loan–
दोस्तों आपके मन में भी यह सवाल तो जरूर आया होगा कि Google Pay हमें पर्सनल लोन देता है या नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Google Pay अधिकतर लोन पर्सनल लोन ही देता है क्योंकि इसमें लोन एप्लीकेशन के द्वारा साझेदारी की गई है और लोन एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकतर हमें पर्सनल लोन ही दिया जाता है।
Google Pay Business Loan–
Google Pay Business Loan में आपको Google Pay के द्वारा साझेदारी की गई हुई कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा और आपको अपने बिजनेस को उन्ही के माध्यम से प्राप्त करना होगा।
Google Pay Emi Loan–
Google Pay में अधिकतर लोन एप्लीकेशन Emi के माध्यम से भी लोन देती हैं क्योंकि लोन धारक के लिए Emi के द्वारा लोन को भुगतान कर पाना आसान होता है और Emi में लोन धारक को समय भी प्राप्त हो जाता है।
इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le
Google Pay Loan 2022 के Features क्या – क्या है?–
- दोस्तों Google Pay Loan हमें शत प्रतिशत ऑनलाइन लोन प्राप्त होता है इसमें आपको कहीं भी ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- Google Pay Loan मैं आपको कम से कम ब्याज में लोन प्राप्त हो जाता है क्योंकि इसमें तीन से चार कंपनियां लोन देने के लिए रजिस्टर्ड हैं इन सारी कंपनियों के लोन अमाउंट ओर ब्याज़ को जानकर से आप एक अच्छा लोन निर्धारित कर सकते हैं।
- Google Pay Loan में आपको कम से कम दस्तावेजों के माध्यम से लोन प्राप्त हो जाता है इसमें आपको ऑनलाइन दस्तावेज सबमिट करने होते हैं।
Google Pay Se Loan ही क्यों ले?–
अगर बात करें कि आपको Google Pay Loan क्यों लेना चाहिए। Google Pay Loan में ऐसी क्या खासियत है कि आपको Google Pay Loan के माध्यम से लोन लेना चाहिए तो कुछ बिंदुओं के माध्यम से मैं आपको Google Pay Loan की खासियत बताऊंगा जो कि निम्नलिखित हैं..
- गूगल दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है और इसके द्वारा ही Google Pay को बनाया गया है Google Pay में जो भी लोन प्रदान किए जाते हैं वह सारे लोन एक अथॉरिटी कंपनी से होते हैं क्योंकि Google Pay हर किसी लोन को अप्रूव नहीं करता है और वह कुछ चुनिंदा और बेस्ट कंपनियो के साथ साझेदारी करता है जोकि लोन धारक के लिए सबसे बड़ी भरोसे वाली बात है।
- Google Pay Loan मैं आपको लोन चुकाने के लिए Emi का ऑप्शन मिल जाता है।
- Google Pay Loan मैं लोन चुकाने के लिए हमें अच्छा समय मिल जाता है जो कि लोन अमाउंट के हिसाब से सुलभ होता है।
- Google Pay Loan मैं आपको कम से कम ब्याज पर लोन प्राप्त हो जाता है।
- Google Pay Loan मैं आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है।
- Google Pay Loan मैं आपको आपका लोन बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Google Pay Loan का इस्तेमाल कहाँ -कहाँ पर कर सकते हो?–
दोस्तों बात करें कि Google Pay के द्वारा जो लोन दिया जाता है वह आप कहां-कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों इसमें किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं है कि आप निश्चित जगह पर Google Pay लोन का इस्तेमाल करें दोस्तों आप स्वतंत्र होकर अपने लोन का इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं परंतु फिर भी मैं आपको बता देता हूं कि आप इस लोन का कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और किन स्थिति में इस लोन को आपको लेना चाहिए जैसे-शादी कराने के लिए,इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए,इलाज कराने के लिए,शॉपिंग करने के लिए आदि।
Google Pay Se Loan लेने के लिए योग्यता क्या है?–
- लोन प्राप्तकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
- Google Pay Se Loan लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- Google Pay Se Loan लेने के लिए आपके पास कमाई का साधन होना चाहिए जिससे आप लोन कंपनी को लोन चुकाने की गारंटी दे पाओ और लोन कंपनी आपके लोन को आसानी से अप्रूव कर दे।
Google Pay Se Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज लगते है ?–
- Id Proof(आधार कार्ड,वोटर आईडी)
- Address Proof(बिजली बिल,पासपोर्ट)
Google Pay Loan कैसे ले?–
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और Google Pay Application को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको Google Pay ओपन करना है और उसमें अपना मोबाइल नंबर(बैंक से लिंक मोबाइल नंबर) डालकर रजिस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट Google Pay में जोड़ना है।
- बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद आपको Google Pay के होम मैन्यू में जाना है।
- होम मेंन्यू में जाने के बाद आपको एक्सप्लोर बटन दिखेगी आपको एक्सप्लोरर बटन पर क्लिक करना है।
- एक्सप्लोर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फाइनेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको जिस भी लोन कंपनी से लोन लेना है उस कंपनी को चुन लेना है।
- इसके पश्चात आपको अपना ईमेल एड्रेस उस लोन कंपनी में डाल कर लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको अपना लोन अमाउंट चुन लेना है जितना लोन आपको चाहिए है वह भर देना है।
- इसके बाद कंपनी आपसे आपकी पर्सनल डीटेल्स मांगेगी आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डाल देनी है।
- इसके बाद आपको अपने बेसिक दस्तावेजों को अपलोड करना है और अपने बैंक से जुड़ी जानकारी डाल देनी है जिसमें आपको लोन प्राप्त करना है।
- इसके पश्चात आपकी लोन रिक्वेस्ट रिव्यू में चली जाएगी कुछ ही समय पश्चात आपको आपके लोन के लिए अप्रूवल मिल जाएगा और आपका लोन अप्रूव होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यहाँ अप्लाई करें। – Google Pay Se Loan Apply Now
Google Pay Loan Customer Care Number–
Email :- Help@Google.Com
आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि Google Pay Loan क्या है?,Google Pay Loan कैसे लें?, Google Pay Loan से हमें कितना लोन मिलता है?, Google Pay Loan से लोन लेने के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?, Google Pay Loan से लोन कैसे लिया जाता है?, Google Pay Loan Kaise Le,Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain,Google Pay Se Loan Kaise Le,Google Pay Se Loan Kaise Lete Hain आदि।
आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Google Pay Loan के बारे में सारी बातें जान गई होंगी और आपको Google Pay Loan लेने में कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपने Google Pay मैं ब्याज से लेकर Google Pay के अमाउंट तक सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे आर्टिकल को फाइव स्टार रेट कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
हमें पर्सनल लोन ₹5000 चाहिए
Dukaan karne ke liye lena hai Humko Uske bad lauta Denge
Humko dukaan karna hai bahut bada iske liye itna Paisa chahie Humko Uske bad Wapas kar denge Jitna jald ho sake 6 Mahina ke andar
Mujhe 500000 la lon chahiye
gs1048728@gmail.com
Bussiness loan
Snookers 8pool and gaming zone
Bhan singh colony Street no 3 Faridkot
Mujhe personal loan chahiye 15000
Hame 500000 ka loan chahiye
Mujhe 500000 ka loan chahiye
हमको 5000 का लोन चाहिए
Loan chaos
Wow, Great Post Thanks For Share This Post..
Google pay loan kaise le
rambabukumar