Phonepe Accident Insurance कैसे करे ? (सिर्फ 24रुपए ) Phonepe Accident Insurance Apply Online Hindi.

दोस्तों हम फाइनेंशली तो बहुत कुछ प्लान कर लेते हैं परंतु हम हमारे भविष्य में हमारे साथ होने वाली घटनाओं के बारे में नहीं सोचते हैं दोस्तों आपने देखा होगा कि हमारे देश में कितने अधिक एक्सीडेंट होते हैं ना जाने कितने लोग एक्सीडेंट (Phonepe Accident Insurance In Hindi) में अपनी जान गवा देते हैं और ना जाने कितने लोग परिवार के कमाऊ सदस्य के चले जाने से परेशानियों में फस जाते हैं उन्हें उस एक सदस्य के चले जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे उनके फाइनेंसियल कंडीशन में पहाड़ सा गिर गया हो क्योंकि वह जो व्यक्ति एक्सीडेंट का शिकार हुआ है उसका कोई भी बीमा नहीं था।

दोस्तों हमारी जिंदगी बहुत छोटी है इसका कोई भरोसा नहीं है कब साथ छोड़ दे भगवान करे आपके साथ ना हो परंतु क्या पता आप कहीं जा रहे हो और रास्ते में आप का एक्सीडेंट हो जाए और आज के समय में तो ऐसा होता है कि हमारे एक्सीडेंट (Phonepe Accident Insurance In Hindi) होता है और हमारे पास इलाज का पैसा नहीं होता और हमें और हमारे परिवार को खुद समझ नहीं आता कि क्या करें इसलिए दोस्तों आपको इस बात का समाधान पहले से ही करना चाहिए।

Phonepe Accident Insurance Apply Online

इसलिए दोस्तों आपको सबसे पहले Accident Insurance कराना चाहिए क्योंकि आपको इसके बाद आपके इमरजेंसी कंडीशन में आपका एक्सीडेंट इंश्योरेंस साथ देगा इसके बाद आपके साथ भविष्य में होने वाली एक्सीडेंट(Phonepe Accident Insurance In Hindi) जैसी घटनाओं पर आपको फाइनेंशली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आप के इलाज का पैसा आपकी इंश्योरेंस कंपनी देगी।

यह भी पढे –Bank Of Baroda से Personal Loan कैसे लें ? Bank Of Baroda Loan Apply Online.

दोस्तों आज मैं आपको Phonepe Accident Insurance  के बारे में बताने जा रहा हूं जी हां दोस्तों मैं आज आपको इस पोस्ट में Phonepe Accident Insurance  की कुछ मुख्य बातें बताने जा रहा हूं जो इस प्रकार है Phonepe एक्सीडेंट इंश्योरेंस के लिए कैसे आवेदन करें Phonepe Accident Insurance  में आपको कितने पैसे मिलेंगे Phonepe Accident Insurance  कौन कौन ले सकता है,Phonepe Accident Insurance In Hindi,Phonepe Accident Insurance  के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे Phonepe Accident Insurance  कराने के बाद आपको कब कैसे पैसा मिलेगा।

Phonepe Accident Insurance  क्या है ?(Phonepe Accident Insurance Policy)

दोस्तों ऑनलाइन पेमेंट कंपनी Phonepe ने हाल ही में अपनी कस्टमर के लिए नई सेवा शुरू की है इसका नाम है एक्सीडेंट इंश्योरेंस दोस्तों Phonepe Accident Insurance  के पैसों का उपयोग आप अपनी मुश्किल समय में कर पाओगे और दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Phonepe Accident Insurance  बहुत ही सस्ता है क्योंकि आप Phonepe Accident Insurance  में केवल और केवल 24 रुपए में अपना Phonepe Accident Insurance  करा सकते हो यह आपका सबसे कम अमाउंट(Phonepe Accident Insurance In Hindi) है और अगर आप इस से भी ऊपर का इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आप Phonepe Accident Insurance  से इससे भी बड़े अमाउंट की इंश्योरेंस करा सकते है ।

Phonepe Accident Insurance  रुपए 24 में कितना मिलेगा ?

दोस्तों Phonepe आपको 24 रुपए में 1 साल के लिए Phonepe Accident Insurance  देगा इसमें आपको Phonepe आपको आपकी  दुर्घटना  के समय  इलाज के लिए 100000 रुपए तक की सहायता देगा ।

यह भी पढे –Unnati Personal Loan कैसे लें (कम ब्याज़ पर ) ? Unnati Personal Loan App रिव्यू ।

दोस्तों Phonepe आपको चार प्रकार के एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्रदान करता है(Phonepe Insurance Company)

  • 480 रुपए में 2000000 रुपए 1 साल ।
  • 240 रुपए में 1000000 रुपए 1 साल ।
  • 120 रुपए में 500000 रुपए 1 साल ।
  • 24 रुपए में 100000 रोप 1 साल ।
Phonepe Accident Insurance in Hindi

स्टेप बाय स्टेप Phonepe Accident Insurance  कैसे लें ?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में Phonepe App Download करना है ।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना है जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो । 
  • इसके बाद Phonepe से आपको बैंक खाता जोड़ लेना है ।
  • इसके बाद Phonepe से आपको बैंक खाता (Phonepe Accident Insurance In Hindi)जोड़ लेना है ।
  • इसके बाद Phonepe का इंटर फेस दिखाइ देगा इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे इसमें आपको इंश्योरेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमें छतरी के आकार का लोगों बना हुआ होगा ।
  • इसको क्लिक करने के बाद आपको निम्नलिखित चार प्रकार के प्लान दिखाएं पड़ेंगे ।
    1. 480 रुपए में 2000000 रुपए 1 साल ।
    2. 240 रुपए में 1000000 रुपए 1 साल ।
    3. 120 रुपए में 500000 रुपए 1 साल ।
    4. 24 रुपए में 100000 रोप 1 साल ।
  • इसके बाद आपको 24 रुपए वाली प्लान पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको 24 रुपए की पेमेंट करनी है इसके बाद आपका Phonepe Accident Insurance  एक्टिव हो जाएगा ।

दोस्तों अपने आज हमारी पोस्ट में जाना की Phonepe Accident Insurance  कैसे करते हैं Phonepe Accident Insurance  में क्या क्या दस्तावेज लगते हैं Phonepe Accident Insurance 24 रुपए में कैसे करें Phonepe Accident Insurance  लेने में कितना पैसा मिलता है Phonepe Accident Insurance  में कितने दिन बाद पैसे मिलेंगे और कब मिलेंगे ।

यह भी पढे –Credit Loan App से लोन कैसे लें (आवेदन करें) ? Credit Loan App रिव्यू ।

अगर आपको हमारी पोस्ट Phonepe Accident Insurance In Hindi में कोई भी त्रुटि या सुझाव दिखाई पड़ता है तो आप हमारी ईमेल-Technicalg2020@gmail.com पर कांटेक्ट कर सकते हैं हमारे ईमेल एड्रेस है और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं और आप हमारी पोस्ट को लाइक भी कर सकते हैं आपका कीमती समय देने के लिए शुक्रिया आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Comment