आधार कार्ड से लोन कैसे ले ? | आधार कार्ड लोन 2024 हिन्दी.

अगर दोस्तों आपके पास अतिरिक्त दस्तावेज नहीं है या फिर अगर आप केवल आधार कार्ड से लोन को प्राप्त करना चाहते हैं तो आइए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है| Aadhar card se loan kaise le.वर्तमान समय में कहीं ऐसी संस्थाएं मौजूद हैं जिन्होंने अपने मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर रहे हैं जिनके जरिए व्यक्ति को केवल आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के आधार पर ही लोन दे दिया जाता है लेकिन हमें संपूर्ण जानकारी पता नहीं होने की वजह से हम आधार कार्ड से लोन नहीं ले पाते हैं तो आइए आज के इस लेख से जानते हैं कि आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है।

aadhar card se loan kaise le
Aadhar card se loan kaise le

अक्सर पैसों को लेकर व्यक्ति की समस्याएं बढ़ती ही जाती है, जिसके चलते व्यक्ति कहीं से लोन को प्राप्त करने की तो कोशिश करता है लेकिन अधिक दस्तावेजों की मांग की वजह से हमें अक्सर लोन नहीं मिल पाता है, तो चलिए दोस्तों तुरंत हम आधार कार्ड से लोन लेने की जानकारी को जान लेता है।

आधार कार्ड से कितना लोन मिलता हैं ? –

दोस्तों प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत व्यक्ति को अधिकतम से अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन भी मिल सकता है वह भी आधार कार्ड पर लोन देने के लिए व्यक्ति को कई सारे नियम और शर्तों को फॉलो करना पड़ता है जिसके बाद ही व्यक्ति को आधार कार्ड से लोन मिलता है, आपको आधार कार्ड पर लोन देने से पहले हैं आपकी आए, सिविल स्कोर, Account Profile , आदि देखने के बाद ही आपके लिए लोन राशि को तय किया जाता है और उसी हिसाब से आपको लोन मिलता है।

आधार कार्ड लोन ब्याज दर क्या है ? –

यदि कोई व्यक्ति आधार कार्ड से लोन को प्राप्त करता है तो उसकी लोन राशि पर है, 11% से लेकर 14% तक की वार्षिक ब्याज दर लगती हैं, इसी ब्याज दर के साथ में प्रोसेसिंग फीस और अतिरिक्त शुल्क भी लग सकते हैं जो कि आपको लोन के लिए आवेदन करते समय बता दिए जाएंगे, आपको ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस और लोन से जुड़ी विस्तृत जानकारी को जानने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करना है, इससे आपको आधार कार्ड से लिए गए लोन को चुकाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।

यह भी पढ़ें – महिला बिज़नेस लोन स्कीम 2023

आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे ? –

• व्यक्ति को लोन को लेने के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकता है,

• व्यक्ति को अधिकतम मिलने वाली धनराशि ₹10 लाख तक की होती है,

• अगर आपके पास केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज ही है तो ही आपको यहां से लोन मिल जाता है यानी कि यहां पर बहुत न्यूनतम दस्तावेजों पर व्यक्ति को लोन मिलता है,

आधार कार्ड से लोन कैसे ले ? | Aadhar card se loan kaise le –

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए नीचे आपको विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताई गई है जिसे फॉलो करने पर आप आसानी से आधार कार्ड से लोन को ले सकते हैं, 

• आधार कार्ड से लोन को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको Aadharhousing की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा,

• अब आप देखेंगे कि आपके सामने वेबसाइट का इंटरफेस आ जाएगा,

• नीचे साइड में Want Tu Apply वाला ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे आपको लोन के प्रकार दिखाई देंगे, तो जिस भी प्रकार के लोन को आप प्राप्त करना चाहते हैं तो वहा पर आपको क्लिक कर देना,

• अब आपके सामने लोन का फ्रॉम ओपन हो जाएगा तो फोरम में आवश्यकता अनुसार मांगी गई सभी जानकारी आपको दर्ज कर देनी है फोरम में मांगी गई जानकारी निम्नलिखित है जो कि कुछ इस प्रकार है,

• फर्स्ट नाम वाले ऑप्शन में आपको अपना आधार कार्ड वाला नाम दर्ज कर देना

• Surname वाले ऑप्शन में अपना Surname दर्ज कर देना हैं,

• Email Id वाले ऑप्शन में अपनी Email Id दर्ज कर देनी हैं,

• Mobile Number वाले ऑप्शन में आपको उस मोबाइल नंबर को दर्ज करना हैं, जो आधार कार्ड से लिंक हैं, 

• Landline Number = अगर अपना लैंडलाइन नंबर आपके पास है तो आप उसे दर्ज कर सकते हैं नहीं तो आप उसे खाली ही छोड़ सकते हैं, 

• Date Of Birth – अपनी जन्म तारीख दर्ज करे,

• Pincode – अपना Pincode दर्ज करे, और आप जिस भी राज्य के निवासी है उसे सेलेक्ट करे,

• Aadhar’ Nearest Branch वाले ऑप्शन में आपको अपने आस पास में मौजूद आधार कार्ड केंद्र का नाम दर्ज करना हैं,

• Proof Of Income  यहां पर आपको अपनी आय को सेलेक्ट कर लेना है,

• Loan Type आपको जिस भी प्रकार के लोन की आवश्यकता है उसे सेलेक्ट कर लें,

• Product – किस वजह से आप लोन को प्राप्त करना चाहते हैं उसे आपको सेलेक्ट कर लेना हैं,

• Loan Amount – कितने लोन के अंतर्गत आप लोन को प्राप्त करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें,

• Property Identified – यहां पर आपको कुछ ऑप्शन और सिलेक्ट कर लेना है तथा समय और सब कुछ आपको यहां पर बता दिया जाएगा यह आपका अंतिम ऑप्शन है,

इन सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको बॉक्स के अंदर टिक लगाकर Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं,

दोस्तों कुछ इस प्रकार आपकी लोन एप्लीकेशन कंपनी में चली जाएगी इसके बाद यदि आपको अप्रूवल मिलता है, तो आपसे कंपनी के कर्मचारी कांटेक्ट करेंगे, और फिर उनके द्वारा बताए जाने वाली प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको लोन मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें – SBI Home Loan 2024 : भारतीय स्टेट बैंक होम लोन कैसे ले और शर्ते ?

Question And Answer:-

क्या आधार कार्ड से तुरंत लोन मिल सकता है?

जैसा कि दोस्तों इसलिए कि हमने आपको ऊपर संपूर्ण जानकारी दी है जिसे जानने के बाद आपको आसानी से लोन मिल जाएगा, अगर आप लोन के पात्र हैं और लोन लेने की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप लोन के लिए आवेदन करने पर तुरंत लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

Early Salary Loan App Kaise Liya Jata Hai

Early Salary Loan App Kaise Liya Jata Hai? Early Salary App Review.

दोस्तों अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आपको लोन लेना है तो आप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email