Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le 2023 : Bandhan Bank Business Loan

दोस्तों जब कभी भी आपको अपना बिजनेस शुरू करना होता है या फिर अपने बिजनेस(Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le) को पहले से बेहतर बनाना होता है तो आपको पैसों की बहुत जरूरत पड़ती है परंतु कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमारे पास बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए या फिर बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं होते हैं और हम इतनी अधिक राशि किसी अन्य व्यक्ति से मांग भी नहीं सकते हैं इसी को देखते हुए बैंको ने बिजनेस लोन देने की शुरुआत करी जिससे आप अपने बिजनेस को शुरू और अपने बिजनेस को आगे की ओर बढ़ा सकें।

Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le
Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le

दोस्तों आज हम जिस बिजनेस लोन की बात कर रहे हैं उसका नाम है बंधन बैंक बिजनेस लोन दोस्तों बंधन बैंक के माध्यम से आप आसानी से कुछ ही प्रोसेस के बाद बैंक लोन ले सकते हैं और आपको इसमें बैंक लोन प्राप्त करने में दूसरे बैंकों के मुकाबले कम से कम कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि बंधन बैंक लोन कैसे लें?, बंधन बैंक बिजनेस लोन के कितने प्रकार होते हैं?, बंधन बैंक बिजनेस लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है?,बंधन बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?, बंधन बैंक बिजनेस लोन लेते समय आपको कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं? आदि।

यह भी पढे –  सिविल स्कोर कैसे चेक करें ?  

बंधन बैंक बिज़नेस लोन क्या है।(Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Lete Hain)

दोस्त बंधन बैंक बिज़नेस लोन आपको आपके व्यवसाय को शुरू करने में और आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में पैसों की मदद करता है इस लोन के माध्यम से आप अपने व्यवसाय को एक नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं और अपने व्यवसाय को बिना किसी समस्या के आगे बढ़ा सकते हैं।

बंधन बैंक बिज़नेस बिज़नेस लोन के प्रकार(Type Of Bandhan Bank Msme Loan)

बंधन बैंक Msme लोन में आपको अपने छोटे बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन प्रदान करता है जिससे आप अपनी छोटे बिजनेस को सपोर्ट प्रदान कर सके और उसे बढ़ा सकें बंधन बैंक Msme लोन में तीन प्रकार के बिजनेस लोन होते हैं जो कि इस प्रकार हैं।

(1)बंधन बैंक माइक्रो एंटरप्राइज लोन-

बंधन बैंक माइक्रो इंटरप्राइज लोन में प्रोफेशनल और नोन प्रोफेशनल दोनों ही प्रकार के छोटे बिजनेस उपभोक्ताओं को लोन मिल जाता है परंतु इसमें लोन प्राप्त कर्ता को अपने वर्तमान बिजनेस का 2 वर्ष का अनुभव होना जरूरी होता है।

योग्यता-

इसमें लोन प्राप्तकर्ता की उम्र 23 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

लोन राशि-

दोस्तों बंधन बैंक माइक्रो एंटरप्राइज लोन में आप को न्यूनतम 1.51 लाख रु.  का लोन ओर और अधिकतम 3 लाख रु. मिल जाता है।

ब्याज दर-

दोस्तों बंधन बैंक माइक्रो एंटरप्राइज लोन में आपको ब्याज दर 17.95% प्रति वर्ष से शुरु हो।

आवश्यक दस्तावेज़-

  • Kyc दस्तावेज़
  • पैन कार्ड
  • ट्रेड लाइसेंस / बिजनेस रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट की कॉपी
  • बिज़नेस विंटेज और आवासीय स्थिरता का प्रमाण
  • बैलेंस शीट / लाभ और हानि स्टेटमेंट / Itr / Gst रिटर्न
  • अंतिम 1 वर्ष का प्राथमिक बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • Gst रजिस्ट्रेशन और Gst रिटर्न (3 लाख रु. से अधिक के लोन के लिए)

यह भी पढे –  Kheti Ki Zameen Par Loan | जमीन पर लोन कैसे ले ?

(2)बंधन बैंक वर्किंग कैपिटल लोन-

बंधन बैंक वर्किंग कैपिटल लोन में आपको आपके व्यवसाय की तरलता को बढ़ाने के लिए लोन दिया जाता है।जिससे आपके व्यवसाय को एक Finance सपोर्ट मिल सके।

लोन राशि-

लोन कर्ता द्वारा दिए गए दस्तावेज़ों ओर व्यवसाय की स्तिथि पर निर्भर करती है।

ब्याज दर-

बंधन बैंक वर्किंग कैपिटल लोन में ब्याज दर 10.06% प्रति वर्ष से शुरु होती है।

प्रोसेसिंग शुल्क-

प्रोसेसिंग फीस के रूप में इसमे आपको लोन राशि का 1% देना होता है।

आवश्यक दस्तावेज़-

  • आवेदन फॉर्म
  • यूज़र के 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • यदि आवश्यक हो, तो गारंटर की 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • KYC दस्तावेज़
  • पिछले 3 साल के फाइनेंशियल दस्तावेज़
  • कोलेटरल के दस्तावेज़
  • पार्टनरशिप एग्रीमेंट / कंपनी / पार्टनरशिप फर्मों के अन्य संबंधित दस्तावेजों की कॉपी
  • व्यापार लाइसेंस या व्यापार की प्रकृति के लिए लागू अन्य नियामक लाइसेंस
  • मौजूदा बैंक खाते का अंतिम 6 महीने का स्टेटमेंट

(3)बंधन बैंक टर्म लोन-

व्यक्ति या कंपनी अपने व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट करने के लिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। बंधन बैंक टर्म लोन के तहत व्यक्ति या कंपनी अपने व्यापार को शुरू करने या फिर अपने व्यापार में निवेश के लिए बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकता है।

समय अवधि-

बंधन बैंक टर्म लोन 7 साल तक होता है।

लोन राशि-

लोन प्राप्तकर्ता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज़ों ओर व्यवसाय की वर्तमान स्तिथि पर निर्भर करती है।

ब्याज दर-

बंधन बैंक टर्म लोन में ब्याज दर 10.06% प्रति वर्ष से शुरु होती है।

आवश्यक दस्तावेज़-

  • आवेदन फॉर्म
  • व्यक्ति / पार्टनर / डायरेक्टर्स के 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • यदि आवश्यक हो, तो गारंटर की 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Kyc दस्तावेज
  • पिछले 3 साल के फाइनेंशियल दस्तावेज़
  • कोलेटरल के दस्तावेज़
  • पार्टनरशिप एग्रीमेंट / पार्टनरशिप फर्मों के अन्य संबंधित दस्तावेजों की कॉपी
  • व्यापार लाइसेंस या व्यापार की प्रकृति के लिए लागू अन्य नियामक लाइसेंस
  • मौजूदा बैंक खाते का अंतिम 6 महीने का स्टेटमेंट।

बंधन बैंक बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?/बंधन बैंक व्यवसाय ऋण(Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le)

  • सबसे पहले आपको बंधन बैंक बिज़नेस लोन वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • इसके बाद वेबसाइट मैं आपको बंधन बैंक के 3 प्रकार के बिज़नेस की लिस्ट मिल जाएगी ।
  • इसके बाद आपको अपने जरूरत ओर अपनी योग्यता के हिसाब से लोन चुन लेना है।
  • लोन चुनने के बाद आपको एक एप्लिकेशन फॉर्म मिल जायेगा जिसमें आपको अपना नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल ई डी,पिनकोड ओर अपनी सिटी डालना है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको बंधन बैंक की ओर से एक कॉल आएगा जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी ली जाएगी और आपके बिजनेस और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के बारे में चेक किया जाएगा।
  • इसके बाद अगर आप लोन के लिए योग्य साबित होते हैं तो आपको बैंक में बुलाया जाएगा और आपके डॉक्यूमेंट और आवेदक से लेने वाली सारी जानकारी ली जाएगी।
  • सभी प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद आपको आपका लोन अमाउंट आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Bandhan Bank Business Loan Apply Now

दोस्तों आशा करता हूं कि आपने हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ लिया होगा और अब आपको बंधन बैंक बिजनेस लोन लेने में कोई भी परेशानी नहीं जाएगी और आप आसानी से बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेकर अपने बिजनेस को शुरू या फिर अपनी पुराने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढे –  Phonepe Loan Kaise Milta Hai @0% Apply Now

दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट “Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le : Bandhan Bank Business Loan 2023 से  कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें हमारी ईमेल- Technicalg2020@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं  और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें हमारे आर्टिकल के बारे मैं बताएं और साथ ही साथ हमें फाइव स्टार रेटिंग दें।

Check Also

Mahila Loan 30000

Mahila Loan 30000 | महिला लोन योजना 2024 | कम ब्याज में

वर्तमान समय में महिला हो या पुरुष सभी को लोन की आवश्यकता पड़ती है दैनिक …

2 comments

  1. Ramnagar Uttar Pradesh224181

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email