जब आपको पैसों की जरूरत पड़ती है और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपके पास पैसे नहीं होते तो आप लोन लेने की सोचते हो परंतु आपको Loan लेने का एक ऐसा माध्यम नहीं मिलता जिससे आप कम से कम ब्याज दर मैं ज्यादा से ज्यादा लोन ले सकें परंतु आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं जिससे आप बहुत ही कम कागजी कार्यवाही में लोन ले सकते हैं।
आज मैं जिस लोन की बात करने जा रहा हूं उस लोन का नाम है गोल्ड लोन । दोस्तों Gold Loan मैं आपको आपके पास रखे गहने और गोल्ड के बदले में आपको बहुत ही कम कागजी कार्यवाही में लोन(Gold Loan Kaise Lete Hai) मिलता है भारत में सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी Gold Loan प्रदान करता है इसमें बैंक आपको बड़ी ही आसान प्रकिया में आपके गोल्ड के बदले पैसे अर्थात लोन देता है।
यह भी पढे – Personal Loan कैसे लें ? Instant Personal Loan In Hindi | आवेदन कैसे करे ?
गोल्ड लोन क्या है?(What Is Gold Loan Hindi)–
अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो Gold Loan(Gold Loan Kaise Milta Hai) आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है हमे बहुत ही कम कागजात देकर Gold Loan मिल जाता है State Bank Of India भी Gold Loan प्रदान करती है इसमे आप बहुत ही कम कागजात देकर अपने गहने और सोने को गिरवी(Gold Loan Kaise Lete Hai) रखकर लोन ले सकते हो ।
गोल्ड लोन कैसे लें?(Gold Loan Kaise Lete Hai)–
आज मैं आपको SBI बैंक से Gold Loan कैसे ले बताऊंगा जिससे आपको एक आईडिया लग जायेगा कि गोल्ड लोन(Gold Loan Kaise Lete Hai) कैसे मिलता है और गोल्ड लोन लेने के लिए क्या क्या प्रक्रिया होती है।
SBI Gold Loan Interest Rates 2023 (गोल्ड लोन मैं कितना ब्याज लगता है?)–
SBI में गोल्ड लोन के लिए Interest Rate 7.50% कर है और इसमे आपको प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लगता है और साथ ही साथ(Gold Loan Kaise Lete Hai) इसमे आपको कई Offer मिल(Gold Loan Kaise Lete Hai) जाते है।
यह भी पढे – Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le@9.40% Interest : Eligibility
Gold Loan Procedure In SBI (गोल्ड लोन कैसे ले?)–
- SBI बैंक मैं अगर आप सस्ते में Gold Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्टर्ड कस्टमर केयर नंबर 7208933143 पर मिस्ड कॉल करना है।
- इसके पश्चात में आपको SBI बैंक से कॉल आएगा जिसमें आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
- इसके अलावा SBI Gold Loan रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 7208933145 पर GOLD लिखकर मैसेज करके भी Gold Loan की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
SBI Gold Loan Eligibility (गोल्ड लोन कौन कौन ले सकता है?)–
- इसके लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- SBI Gold Loan लेने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होना(Gold Loan Kaise Milta Hai) जरूरी है। इसके लिए आपको अपनी सैलरी स्लिप या income proof देने की कोई जरूरत नही होती है।लोन
- इसमें SBI bank आपको अधिकतम 50 लाख रुपये तक लोन दे देता है।
- इसमें SBI bank आपको निम्नतम 20,000 रुपये है।
How Much Gold Loan Per Gram In SBI (SBI बैंक से कितना गोल्ड लोन मिलता है ?)–
Gold Loan लेने वाले को सोने की कुल वैल्यू का 75-80% ही लोन मिलता है आप जिस भी बैंक या फिर फ़ाइनेंस कंपनी में गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले वे आपके द्वारा दिये हुए सोने की गुणवत्ता(Gold Loan Kaise Lete Hai) की जांच करते हैं इसके पश्चात ही वे आपको सोने की वैल्यू के हिसाब से आपको लोन देते है।
अभी लोन अप्लाई करने के लिए click here
SBI Gold Loan Processing Fee (गोल्ड लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है ?)–
- SBI Gold Loan लेने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस बहुत कम लगती है।
- इसमें SBI Gold Loan प्राप्त करने वालों की जेब पर अधिक(Gold Loan Kaise Lete Hai) इसका भार नहीं पड़ता है।
- SBI गोल्ड लोन लेने वाले ने जितना लोन लिया होगा उसका 0.25% के और उसके साथ-साथ उस पर लागू GST देना होगा।
- साथ ही साथ अगर आप YONO ऐप से SBI गोल्ड लोन के लिए Loan अप्लाई करते हैं तो GST के 250 रुपये नहीं देने होंगे।
SBI Gold Loan Important Thinks (गोल्ड लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान।)–
- SBI Gold Loan मैं भी किसी भी अन्य Gold Loan(Gold Loan Kaise Lete Hai) की तरह लोन की री-पेमेंट को लेकर अनुशासन और समय से री-पेमेंट करना जरूरी है . अगर आप निश्चित समय पर भुगतान नहीं करते तो SBI बैंक आपको 2-3% का जुर्माना लगा देता है।
- SBI Gold Loan मैं अगर आप लगातार Gold Loan की 3 EMI को नहीं चुकाते हो तो आपको अधिक पेनल्टी देनी पड़ सकती है।
- SBI Gold Loan देते समय जिस दस्तावेज पर बैंक आपसे दस्तखत कराती हैं उसमें एक पॉलिसी होती है कि अगर आप Loan की ईएमआई को 90 दिनों तक नहीं चुकाते हैं तो अपना पैसा निकालने के लिए बैंक आपका गिरवी रखा सोना बेच सकता है।
- SBI गोल्ड लोन मे बैंक आपको लोन देते समय प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं।
SBI Gold Loan Document (गोल्ड लोन लेते समय क्या क्या डॉक्यूमेंट्स लगते है ?)–
- आईडी प्रूफ।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ऐड्रेस प्रूफ।
- चालू बैंक खाता(लोन ट्रान्सफर)
नोट- कई बैंक आपके हस्ताक्षर की जांच के लिए पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की मांग करते हैं।
अगर आपको पैसो की जरूरत है तो यहाँ क्लिक करें Loangrab
SBI Gold Loan Profit (गोल्ड लोन के क्या फायदे हैं ?)–
- गोल्ड लोन की ब्याज दर Personal Loan से कम होती है।
- इसमे आपका गोल्ड लोन Personal Loan के मुकाबके जल्दी अप्रूव(Gold Loan Kaise Lete Hai) हो जाता है क्यूकी इसमे आप अपने सोने को गिरवी रख रहे हो ।
- गोल्ड लोन में आपको कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री(Gold Loan Kaise Milta Hai) की जरूरत नहीं पड़ती है।
दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट Gold Loan Kaise Lete Hai | Gold Loan Kaise Milta Hai से कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें हमारी ईमेल- Technicalg2020@Gmail.Com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें हमारे आर्टिकल के बारे मैं बताएं और साथ ही साथ हमें फाइव स्टार रेटिंग दें।