पंजाब नेशनल बैंक (PNB), की बात करें तो यह भारत के सबसे बड़े पुराने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। PNB BANK व्यापारियों को बिजनेस को बढ़ाने के लिए तथा निजी व्यक्तियों को बिजनेस(Punjab National Bank Business Loan 2023) शुरू करने के लिए लोन बड़ी आसानी से उपलब्ध कराता है यह आपके पिछले लोन के रिकॉर्ड या लेनदेन के रिकॉर्ड क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है की बैंक आपको लोन देगा या नहीं। तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम पीएनबी बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें। इसकी क्या शर्ते होती है और इसमें लगने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों आदि के बारे में जानेंगे ।
PNB बिज़नस लोन योजनाएं 2021(Punjab National Bank Business Loan)-
पीएनबी बिजनेस लोन( Punjab National Bank Business Loan ) की कई सारी कैटेगरी है जिसके अंतर्गत आपको लोन दिया जाता है हम आपको 2023 में उपलब्ध बिजनेस लोन की योजनाओं के बारे मे बताएंगे।
1)PNB संजीवनी-
जैसा कि संजीवनी नाम से पता चल रहा है कि यह मेडिकल क्षेत्र के लोन के बारे में योजना है। यह मुख्यतः लोन MBBS या BDS या BUMS या BHMS की उपाधि वाले डॉक्टरों के लिए है । इस लोन को पर्सनल रूप से, पार्टनरशिप में, य कोई फर्म बना कर भी लिया जा सकता है।
इस लोन का उपयोग मेडिकल संबंधित सभी कार्य जैसे मेडिकल उपकरण खरीदने , अस्पताल बनाना मेडिकल सेंटर खोलना आदि मे भी किया जाता है। इस संजीवनी योजना के अन्तर्गत 1 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक के लोन मंजूर किए जा सकते हैं।
इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le
2)PNB ग्रीन राइड-
पीएनबी बैंक द्वारा इस योजना को रिक्शा चालकों और छोटे आवेदकों को लोन उपलब्ध कराने हेतु शुरू किया गया यहां पर कोई व्यक्ति जो ई-रिक्शा खरीद कर उससे किराए पर चलाना चाहता है उसे उचित दर पर लोन उपलब्ध कराकर आसान किस्तों में लोन चुकाने का अवसर दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति जो वाहन चालन का लाइसेंस रखता है वह इस पीएनबी बैंक ग्रीन राइड लोन योजना का फायदा उठा सकता है।
लोन राशि की बात करें तो यह ई रिक्शा की कीमत का 85 प्रतिशत होता हैं। इसमें लगभग 33 आसान किस्तें बनाई जाती हैं। और अधिक लोन के लिए आपके द्वारा खरीदे गए वाहन को गारंटी के रूप में रखा जाता है।
3)सुपर ट्रेड-
जैसा कि नाम से ही विदित है की यह बड़े व्यवसाय के लिए लोन योजना पीएनबी द्वारा शुरू की गई है इसमें न्यूनतम 10 लाख से लेकर अधिकतम ₹5,00,00,000 तक के लोन बड़ी कंपनियों फर्म को उपलब्ध कराए जाते हैं
इसमें पहले से सैटल बिजनेस को प्राथमिकता दी जाती है इसमें आपको अपने व्यापार से संबंधित 2 साल का लेखा-जोखा बिक्री टर्नओवर इत्यादि बैंक के समक्ष पेश करना होता है जिसके आधार पर पीएनबी बैंक आपको लोन प्रदान करता है।
इसे जरूर पढे – HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le
4)PNB व्यावसायिक योजनाएँ-
प्रमुख बिजनेस लोन की बात करें पीएनबी का व्यवसाय की योजना नामक लोन सभी बिजनेस के लिए बनाया गया है जो भी व्यक्ति नए बिजनेस चालू करना चाहता है वह पीएनबी वेबसाइट योजना के अंतर्गत लोन ले सकता है यह लोन अधिकतम 7 साल तक के लिए प्रदान किया जाता है छोटे व्यापारियों व उद्यमियों के लिए काफी बढ़िया योजना है जो मेक इन इंडिया स्टार्ट ऑफ इंडिया जैसे इनोवेशन में गति प्रदान करती हैं और भारत की विकास यात्रा में सहायता सहायक बनती है ऐसी योजनाओं में सरकार का भी बैंकों को सहयोग प्राप्त होता है ।इस योजना में ब्याज दर की बात की जाए तो बाकी बिजनेस लोन ओं की तुलना में कम है।
5)PNB वनिता-
मैन्युफैक्चरिंग या ट्रेडिंग या सर्विस के कारोबार में लगी महिलाएं इस लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। इसमें बैंक 25,000 रुपये तक की धनराशि प्रदान करेगा। पात्र व्यक्तियों व पात्र गतिविधियों के लिए ऋण सीजीटीएमएसई के तहत कवर किया जाएगा क्योंकि किसी गारंटी या किसी जिम्मेदार की आवश्यकता नहीं होती इस लोन योजना में उन महिलाओं को अधिक वरीयता दी जाती है जो एसटी,एससी वर्ग या बीपीएल परिवारों से आती है।बीपीएल, एससी या एसटी वर्ग की महिलाओं को अधिक वरीयता दी जाएगी।इस योजना के तहत दी गई अवधि 3-6 महीने की अधिस्थगन अवधि के साथ 3 वर्ष से 5 वर्ष है
6)MUDRA लोन( प्रधानमन्त्री मुद्रा लोन योजना)-
यह लोन योजना सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से प्रेरित है इस योजना में नया बिजनेस शुरू करने के लिए व्यक्ति ,फर्म ,या किसी नई कंपनी को ₹10,00,000 तक का लोन प्रदान किया जाता है इस लोन योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को ध्यान से पढ़ें।
इसे जरूर पढे – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021
PNB बिज़नस लोन योग्यता शर्तें-
पीएनबी बिजनेस लोन लेने के लिए आवश्यक शर्तों की बात करें तो यह हर लोन हर कैटेगरी में अलग-अलग होती। पीएनबी लोन, बड़ी कंपनियां ,वस्तु निर्माण करने वाली कंपनी, फर्म इस लोन का फायदा उठाती है। निजी रूप से व्यापार शुरू करने के लिए भी पीएनबी बिजनेस लोन प्रदान करता है इसलिए हर कैटेगरी की लोन शर्त अलग अलग हो सकती हैं। BANK अपने हिसाब से लोन लेने वाले व्यक्ति के विषय में जानकारी एकत्रित करता है। व्यक्ति लोन चुकाने के लिए अपने पास कौन-कौन से आय स्त्रोत रखता है।व्यक्ति के पास क्या एसेट मौजूद हैं इस बात पर भी बैंक ध्यान देता है। आपकी कंपनी या फर्म के द्वारा किए गए लेनदेन, बिक्री, टर्नओवर आदि का बैंक बारीकी से जायजा लेता है और आगे की प्रक्रिया करता है।
PNB बिज़नेस लोन में लगने वाले प्रमुख दस्तावेज़-
- KYC डॉक्यूमेंट(आधार कार्ड,पासपोर्ट,वोटर ई डी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स)
- पता का प्रमाण(आधार कार्ड,पासपोर्ट,मतदाता पहचान पत्र)
- बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने की
- अगर आपका बिज़नेस है तो टर्नओवर की गणना और आई टी आर (सी ऐ द्वारा प्रमाणित)
PNB बिज़नेस लोन कैसे लें?
आप इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को भर दे इसके बाद आपको हमारे ग्राहक सेवा प्रतिनिधि कॉल करके सारी जानकारी देंगे।
APPLY NOW – PNB BUSINESS LOAN APPLY NOW
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे आर्टिकल को लाइक कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं जिनको बिजनेस लोन की आवश्यकता हो या फिर जो नया बिजनेस शुरू करना चाहता हो।
दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट “पंजाब नेशनल बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें? PNB बिज़नस लोन योजनाएं 2023” से कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें हमारी ईमेल- Technicalg2020@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें हमारे आर्टिकल के बारे मैं बताएं और साथ ही साथ हमें फाइव स्टार रेटिंग दें।
Mai name mustak persnol loans
8000000 लोन की मुझे जरूरत है
Vill chinawara teh pahari Bharatpur Rajasthan 321204
sandpen 7e67e646ff https://wakelet.com/wake/Voptg6Mk4FicjBJXb2RvF
80 लाख रुपए लोन
Lana 50000 kr
5 लाख रुपए लोन बिजनेस
Hame 10lakh ka business loan chahiye sir