सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ? | Business Ke Liye Loan.

बैंक और एनबीएफसी जैसे लोन संस्थान आपको आपके बिजनेस को शुरू(Business Ke Liye Loan) करने बढ़ाने और बिजनेस की अन्य जरूरतों के लिए बिजनेस लोन प्रदान करते हैं इसमे आप दो प्रकार के लोन ले सकते है पहला सिक्योर्ड लोन ओर दूसरा अन-सिक्योर्ड लोन होता है सिक्योर्ड लोन में आपको लोन प्राप्त करने के लिए बैंक या लोन संस्थान के पास सिक्योरिटी/गारंटी गिरवी रखनी पड़ती है। जैसे – घर,जमीन,दुकान आदि। जबकि अन सिक्योर्ड लोन में आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी/गारंटी गिरवी नही रखनी पड़ती है।

Best Business Loan In Hindi
Best Business Loan In Hindi

अधिकतर लोन संस्थान जैसे -NBFC आपको अन सिक्योर्ड लोन प्रदान करते है जैसे- सरकारी लोन योजनाओं के तहत लोन,वर्किंग कैपटल लोन,टर्म लोन आदि।

Contents

सबसे अच्छा बिज़नेस लोन  कौन सा है?(Business Ke Liye Loan)-

बैंक या लोन  संस्थानब्याज दरें (प्रति वर्ष)
कोटक महिंद्रा बैंक15% से शुरू
HDFC बैंक16% से शुरू
ज़िप लोन16% से शुरू
फ्लेक्सी लोन16% से शुरू
ऐक्सिस बैंक17% से शुरू
बजाज फिनसर्व17% से शुरू
यस बैंक17% से शुरू
टाटा कैपिटल फाइनेंस17% से शुरू
ICICI बैंक18% से शुरू
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस18% से शुरू
हीरो फिनकोर्प18% से शुरू
IIFL फाइनेंस18% से शुरू
RBL बैंक19% से शुरू
SME कॉर्नर19% से शुरू

बिज़नेस लोन के प्रकार(Business Loan In Hindi)-

सिक्योर्ड लोन-

इस प्रकार के लोन में आपको बैंक या लोन संस्थान को गारंटी देने की आवश्यकता होती है इसी गारंटी के कारण आपको लोन दिया जाता है इसे हम सिक्योर्ड लोन कहते हैं।

अन सिक्योर्ड लोन-

इस प्रकार के लोन अक्सर लोन संस्थान द्वारा दिए जाते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है यह अधिकतर सरकार द्वारा बिजनेस शुरू करने के लिए दिए जाने वाले लोन होते हैं इसे ही हम अनसिक्योर्ड लोन कहते हैं।

इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le

भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजनेस लोन योजनाएं।-

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
  • छोटे व्यवसाय के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट
  • स्टेप अप इंडिया
  • क्रेडिट लिंक्ड गारंटी सब्सिडी स्कीम

आपको कितना बिजनेस लोन मिलेगा?-

इस बिज़नेस लोन के अंतर्गत आप निम्नतम 30000 रुपये से लेकर अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते है।

यह भी पढे –  Phonepe Loan Kaise Milta Hai @0% Apply Now

बिज़नेस लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर का महत्व क्या है?-

आप जो भी बिजनेस लोन(Business Loan In Hindi) लेने वाले हैं इसमें आपके क्रेडिट स्कोर का बहुत महत्व होता है आप का क्रेडिट स्कोर आपके लोन के ब्याज और अमाउंट को निर्धारित करता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको बड़ी ही आसानी से ओर कम से कम ब्याज़ मैं लोन मिलने की संभावना होती है परंतु अगर आपका क्रेडिट स्कोर 600 से कम होता है तो आपको बैंक से बिज़नेस लोन लेने में समस्या जा सकती है परंतु इसमें आपको NBFC जैसे लोन संस्थान से आसानी से लोन प्राप्त हो जाते है परंतु सभी बैंकों और लोन संस्थानों के लिए अलग-अलग क्रेडिट स्कोर की सीमा निर्धारित होती है।

अगर आप एक नये व्यापारी हैं तो आपको भी अपना क्रेडिट स्कोर बनाना शुरु कर देना चाहिए क्योंकि बैंक और लोन संस्थाएं अक्सर कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों को लोन देने से इंकार कर देती है इसीलिए आपको भी आज से ही अपने क्रेडिट स्कोर में बढ़ोत्तरी करना शुरू कर देना चाहिए।

बिज़नेस लोन लेने के लिये योग्यताएं क्या-क्या होनी चाहिए?-

  • अगर आपका बिज़नेस रनिंग में है तो लगभग 1 साल पुराना बिज़नेस होना चाहिए जिसका टर्न ओवर 12 लाख या उससे अधिक होना चाहियें।(यह बैंको ओर संस्थानों पर भी निर्धारित करता है)
  • अगर आप एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बैंक या लोन संस्थान आपसे गारंटी मांगते हैं ।
  • आप का क्रेडिट हिस्ट्री खराब नहीं होना चाहिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो आपको लोन मिलने में आसानी जाएगी।
  • आपका पिछला कोई भी लोन डिफ़ॉल्ट नही होना चाहिये।

मुख्यतः कौन-कौन और किस लिए बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।-

स्टार्टअप ओर माइक्रो,स्माल और मीडियम बिज़नेस के लिए(MSME),प्राइवेट पब्लिक सेक्टर कंपनियों के लिए,NGO,ट्रस्ट,CA,डॉक्टर,CS,आर्किटेक आदि।

बिज़नेस लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?-

  • आवेदक के KYC दस्तावेज़ जैसे पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आई डी आदि।
  • आवेदक की पिछले 1 साल की बैंक स्टेटमेंट।
  • अगर पुराना बिज़नेस है तो बैंक द्वारा मांगे गए बिज़नेस से संबंधित दस्तावेज।

यह भी पढे –  Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain

सबसे सस्ता बिज़नेस लोन कैसे लें?-

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक Apply Now करके अपने बारे में जानकारी प्रदान करनी है।
  • Business Loan Apply Now
  • इसके पश्चात आपको कुछ ही घंटों में एक कॉल आएगा जिसमे आपको सबसे सस्ते लोन की जानकारी और लोन प्राप्त करने की जानकारी बतायी जाएगी।
  • इसके बाद आपकी योग्यता के आधार पर आपको लोन सेंसन कर दिया जायेगा।

बिजनेस लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?

बिजनेस लोन लेने के लिए आप का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

बिजनेस लोन की अवधि कितनी होती है?

बिजनेस लोन की अवधि मुख्यता 1 साल से 5 साल तक की होती है यह बैंकों और लोन संस्थान पर भी निर्भर करता है।

सबसे सस्ता बिजनेस लोन कौन सा है?

कोटक महिंद्रा बैंक क्योंकि इसकी ब्याज दर 15% है।

सबसे कम ब्याज का बिजनेस लोन कौन सा है?

कोटक महिंद्रा बैंक इसमें आपको 15% की वार्षिक दर से बिजनेस लोन मिल जाता है।

आशा करता हूं कि आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने या शुरू करने के लिए जो भी बिजनेस लोन प्राप्त करना था इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बिजनेस लोन प्राप्त करने में आसानी गई होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल किसी भी प्रकार से मदद प्रदान करता है तो आप हमारी आर्टिकल को शेयर करिए और अपने दोस्तों को भी इस प्रकार की लोन वेबसाइट के बारे में बताएं।

1 thought on “सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ? | Business Ke Liye Loan.”

Leave a Comment