एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें? | Axis Bank Business Loan Hindi

दोस्तो अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए या फिर एक नये बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोन(Axis Bank Business Loan Hindi) लेना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लोन ले पाएंगे दोस्तो हमने इसमें आपको एक्सिस बैंक से मिलने वाले बिज़नेस लोन के बारे में बताया है।

Axis Bank Business Loan Hindi
Axis Bank Business Loan Hindi

इस आर्टिकल में हमनें आपको बताया है कि एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन में कितना लोन मिलता है?,एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन में कितना ब्याज़ लगता है?,एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन में प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?,एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन लेने के लिए योग्यता की है?,एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन कौन-कौन ले सकता है?,एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते है? आदि।

इसे जरूर पढे – सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ?

एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन | Axis Bank Business Loan Hindi-

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर उसे बढ़ाना चाहते हैं और आपके पास इसके लिए पैसों की कमी है तो आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं आज हम जिस लोन की बात करने जा रहे हैं वह हमें एक्सिस बैंक की ओर से प्रदान किया जा रहा है इसमें व्यवसाय को शुरू करने की इच्छा रखने वाले से लेकर व्यवसाय को पुनःनिर्मित  करने,नये विस्तार व विकास के लिए योजना आदि के लाइट बिज़नेस लोन के माध्यम से फण्ड प्राप्त कर सकते है।

एक्सिस बैंक से कितना बिज़नेस लोन मिलता है? | Axis Bank Business Loan Amount-

अगर आप किसी बैंक से बिजनेस लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस बात का पता लगा जाना चाहिए कि वह बैंक हमें अधिकतम कितना फंड प्रदान कर रहा है क्या वह हमारे बिजनेस के लिए एक सही अमाउंट है इसी प्रकार एक्सिस बैंक आपको 50000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन प्रदान करता है।

इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le

एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर कितना ब्याज़ लगता है? | Axis Bank Business Loan Interest Rate-

जब आप किसी भी बैंक से बिजनेस लोन उठाते हैं तो आपको सबसे पहले उसमें लगने वाली ब्याज दर का पता लगा लेना चाहिए क्योंकि ब्याज दर आपके लोन का निर्धारण करती है कि आपको उस लोन में कितना पैसे अधिक चुकाना पड़ रहा है इसी प्रकार आपको एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन में 15% की वार्षिक ब्याज़ दर से लोन प्रदान किया जाता है।

एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते है? | Axis Bank Business Loan Documents-

  • KYC डॉक्यूमेंट(आधार कार्ड,पासपोर्ट,वोटर ई डी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स)
  • पता का प्रमाण(आधार कार्ड,पासपोर्ट,मतदाता पहचान पत्र)
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने की
  • आय की गणना और आई टी आर (सी ऐ द्वारा प्रमाणित)

एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहियें? | Axis Bank Business Loan Eligibility-

  • आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • अगर आप अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन ले रहे हैं तो आपके पास कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी होता है।
  • आपका जो भी बिज़नेस है उसका टर्नओवर 30 लाख रुपये से ऊपर होना चाहिए।
  • आपके निवास के पते में स्थिरता होना चाहिए और अगर आप किराये से रहते है तो किराये के घर में कम से कम 12 महीने का निवास होना जरूरी है।

एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने में लगने वाली अन्य फीस अन्य शुल्क कितना है? | Axis Bank Business Loan Processing Fees –

एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर आपको लोन राशि का 2% प्रोसेसिंग फीस लगती है । और अगर आप emi का भुगतान समय से नहीं करते है तो आपको किश्त पर 2% का एक्सट्रा चार्ज देना होता है । 

इसे जरूर पढे – HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर | Axis Bank Business Loan Customer Care Number-

  • 1-860-500-5555     

अगर आप इन सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करते हैं और आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको निश्चित ही एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त हो जाएगा दोस्तों इसके साथ अगर आपको लोन प्राप्त करने में कोई भी समस्या है तो आप हमें हमारे ईमेल-Technicalg2020@gmail.com पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा आर्टिकल एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले पसंद आया हो तो आप हमारे आर्टिकल को लाइक और साथ ही साथ हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Check Also

Mahila Loan 30000

Mahila Loan 30000 | महिला लोन योजना 2024 | कम ब्याज में

वर्तमान समय में महिला हो या पुरुष सभी को लोन की आवश्यकता पड़ती है दैनिक …

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email