बड़े बड़े बिजनेस या किसी और कार्य हेतु हर रोज लाखो लोगो को लोन की जरूरत पड़ती है तो आज हम रूफिलो एप्स(Rufilo App Se Loan Kaise Le) जो की हिंदुस्तान का इंस्टेंट क्रेडिट लाइन और स्मार्ट क्रेडिट कार्ड डिस्कवरी Based Loan प्लेटफार्म है ।

तो आज आपको इस ब्लाग में जानेंगे की आखिर Rufilo App अच्छी क्यों है?, Rufilo Loan App की खास बातें? (Rufilo Features), Rufilo से आपको कितने रूपए तक का लोन मिलेगा?, इस अप्प्स से अगर लोन लेने पर कितना परसेंट ब्याज लगेगा? और साथ ही साथ जानेंगे की कैसे ले Rufilo App Se Loan Kaise Le.
इसे जरूर पढे – Phonepe Se Loan Kaise Le?
Rufilo Loan क्या है और अच्छी क्यों है? और खासियत?(Rufilo App Review)-
Rufilo App Se Loan Kaise Le यह Rufilo Loan देने वाला एक Apps है जिसके जरिए हम कम से कम और अधिक से अधिक Loan Rufilo Apps के माध्यम से Loan ले सकते है अब आप सोच रहे होगे इसकी खासियत क्या है ये अच्छी क्यों है तो नीचे पढ़े ।
- यह Apps 100% Secure और Save डिजिटल लोन एप है और साथ ही साथ एप्स Rbi-पंजीकृत Nbfc है ।
- यह अप्प्स काफी तेज़ी के साथ सत्यापन और शीघ्र लोन दिलवाता है ।
- सबसे अच्छी बात यह है कम ब्याज दर और कम प्रोसेस शुल्क पर लोन देता है ।
- सुविधाजनक और बेहद आसान लोन भुगतान ऑप्शन। (डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, बैंक ट्रांसफर, यूपीआई, वॉलेट आदि)।
- यहां आपका लोन अगर अपने सब सही से भरा हो तो यह कम से कम 5 मिनट पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है !
- Rufilo Personal Loan में कोई क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती है !
इसे जरूर पढे – Google Pay Loan Kaise Le @1.33% Apply Now
Loan लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?-
यह जानना आपके लिए जादे जरूरी है यहां आपको फिजिकली दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं पड़ती है ! पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड और एक बेहद जरूरी चीज जो की खुद का फोटो सेल्फी लेकर अपलोड करना होता है ।।
रूफिलो एप से लोन कैसे लें ? Rufilo App Se Loan Kaise Le.-
दुनिया बहुत तेजी डिजिटल बन रही है कुछ इसी डिजिटल मिशन के तहत Rufilo ऐप भी पूरी तरह से ऑनलाइन काम करता है। यहां सारे दस्तावेज आनलाइन ही जमा करना होगा नीचे आपको Step By Step बताया गया है
रुफिलो एप से लोन पाने(Rufilo Loan Kaise Le) के लिए नीचे सारे इन स्टेपो को अच्छे से फोलो करे –
- आपको सबसे पहले Playstore से Rufilo Loan App को Downlod करना होगा ।
- अब आपको उस एप्स में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है ।
- ऐसे करते ही आपके फोन पर एक Otp आयेगा (Confrime के लिए) रुफिलो एप में डालकर लॉग इन कर लेना है ।
- अब आपसे आपकी पूरी जानकारी जैसे नाम, गांव, जन्म दिनाक आदि ।
- यहां आपको अब Kyc(केवाईसी) दस्तावेज अपलोड करना है आधार कार्ड, पेन कार्ड ।
- ऐसा करते ही Rufilo Apps में आप आपको Loan चुनने का आप्शन दिख जायेगा ।
- अब आप लोन रेंज चुन कर आपको अपनी पर्सनल लोन योग्यता की जांच कर लेनी है अब अपका लोन आवेदन रिव्यू में चला जायेगा और आपकी सारी डिटेल जांच की जायेगी ।
- सब कुछ सही मैच होने पर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचित कर दिया जाता है की आपने जो Loan लेने के लिए अप्लाई किया है वो लोन अप्रूव हो गया है ।
- और 3-5 मिनिट के बाद आपके बैंक के अंदर धन राशि सीधा आपके बैंक में Rufilo Loan App के द्वार बेज दिया जाता है तो था न यह बेहद आसन।
इसे जरूर पढे – सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ?
रुफिलो एप मैं आपको लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा?-
यहां आपको 3 महीनों से लेकर 24 महीनों तक का समय दी जाती है इतने ही समय के अन्दर आपको इस लोन की राशि को वापस करना रहता है ।।
आपके जानाकारी के लिए मैं आपको बता दू की अगर कंपनी का Tenure Rate कम हुआ तो आपको Loss हो सकता है अगर अधिक होगा तो यह आपके लिए यह बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता आपके लिए ।।
रुफिलो एप से कौन – कौन लोन ले सकता है?-
यह प्रश्न सबके दिमाग में आता है की आखिर ये लोन किसको किसको मिलता है मैं आपको बता दू की आपका तनख्वाह ₹12000 होने चाहिए कम से कम और कोई Business है तो कम से कम मासिक तनख्वाह 15000 पर होने चाहिए तो आपको Loan बहुत आसनी से Rufilo Apps से प्राप्त कर सकते हैं।
रुफिलो एप कस्टमर केयर संपर्क करें:-
कस्टमर केयर नंबर :- 022-48913684
ईमेल:- Care@Rufilo.Com
पता :- इराइज बिल्डिंग, पहली मंजिल, लोमा आईटी पार्क, टीटीसी औद्योगिक क्षेत्र,घनसोली, नवी मुंबई, महाराष्ट्र 400710.
इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le
तो दोस्तो आज के इस ब्लॉग में हमने सीखा की Rufilo App Se Loan Kaise Le और बहुत कुछ जैसे की रुफिलो लोन एप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है , Rufilo App से लोन लेने के बाद लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ! अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल बचा हो तो आप कॉमेंट करे हमारी टीम आपकी तुरन्त रिप्लाई करेगी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।