Canara Bank Se Loan Kaise Le @Apply Now

तो दोस्तो इंटरनेट पर हर रोज Loan Kaise Le इससे संबंधित खबरें सर्च की जाती है तो क्या आप भी Canara Bank Personal Loan Kaise Le इसे सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ पहुंचे है यह 100% पर्सेंट सही जानाकारी दी जायेगी, Loan लेने के बाद मूल धन के साथ ब्याज को भी लौटाना पड़ता है इसे ही हम लोन कहते हैं, तो अब जानेंगे की आखिर Canara Bank से Loan कैसे ले?, Canara Bank Personal Loan लेने के फायदे, Loan पर कितने % का ब्याज लेता है ?, और कितने समय के लिए Canara Bank Personal Loan देता है ? सब कुछ सही तरीके से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं ।

Canara Bank Se Loan Kaise Le

सबसे पहले कही से Loan लेते वक्त आपको यह जरूर ध्यान में रखना चाहिए की Safe और Secure तरीके से आपको जल्द ही Loans प्रदान हो वही से लोन लेना चाहिए कुछ इसी को ध्यान में रखते हुए बहुत तेज़ी और सेफ तरीका से Canara Bank अपने ग्राहकों को लोन देता है, तो चलिए जानते है कनारा बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया।

इसे जरूर पढे – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

Canara Bank Loan कितने तक का मिल सकता है ?-

कभी भी किसी भी बैंक से Loan से पहले आपको हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी प्राप्त होना चाहिए जिससे आप सही Loan Services का चयन कर पाए, आजकल इंटरनेट पर Canara Bank से Loan जुड़ी जानकारी काफी ज्यादा सर्च हो रहा है और आप भी यही जानने के लिए आ पहुंचे है तो आप बिलकुल सही जगह आए है यहां आपको 100% सटीक जानकारी दी गई है ।

Canara Bank अपने यूजर्स या ग्राहक को अधिक से अधिक 10 लाख रुपए का पर्सनल लोन दे सकता है और इसके काफी फायदे भी है जैसे की आपको यहां कम व्याज पे लोन मिलेगा और बिना बैंक जाए भी आपका काम बहुत ही आसानी के साथ घर से भी हो सकता है इसमें आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है यहां आपको दस्तावेज़ो की जरूरत बहुत कम पढ़ती है और बाकी लोन लेने पर ज्यादा दस्तबेजो की जरूरत पड़ती है सबसे बड़ी और अच्छी बात यह है यहां आपको 84 महीने का समय मिलता है इसके अंदर आप अपना लोन चुका सकते हैं।

Canara Bank Personal Loan मैं कितना ब्याज लेता है ?-

केनरा बैंक पर्सनल लोन यहां 9.40% कम से कम और  12.40% ज्यादा से ज्यादा ब्याज लोन कम्पनी को देना होता है हर साल के हिसाब से जो की ये काफी हद तक ठीक है और Canara Bank Personal Loan मे आपको  Processing Fee के रूप मैं आपके कुल लोन का 0.50% लगता है।

Canara Bank Personal Loan कितने समय के लिए देता है ?-

दुनिया के किसी भी बैंक में अगर आप लोन लेने जाते है तो आपको सबसे पहले वहा डिटेल समझाया जाता है की यह कम्पनी किस प्रकार से काम करती है यहां आपको सबसे ज्यादा जरूरी बात की Canara Bank Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है मैं बता दू की यह लोन कम से कम 6 महीने और अधिक से अधिक 7 साल (84 महीने) के लिए देती है।

इसे जरूर पढे – सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ?

Canara Bank Personal Loan लेने के लिए किन Documents की जरूरत होती है ?-

लोन लेते वक्त आपको कुछ प्रूफ की जरूरत पड़ती है जो की हर एक एक लोन कम्पनी के लिए यह लेना अनिवार्य होता है आइए जानते है की क्या क्या Documents की जरूरत होती है –

1. Identity Proof

2. Address Proof

3. Income Proof

आइये जानते है इन तीनो दस्तवेजों के बारे में-

1. Identity Proof :- Aadhar Card, Voter Identity Card, Passport, Pan Card, Driving License.

2. Address Proof :-Pan Card, Bank Account Statement, Ration Card, Telephone Bill, Aadhar Card, Passport, Driving License, Electricity Bill.

3. Income Proof :- Form 16, Itr, Bank Statement, Salary Slips.

Canara Bank Personal Loan Emi Calculation Example-

अगर अपने एक लाख रुपए का लोन Canara Bank Se ले रखा है केवल 11% पर्सेंट के इंटरेस्ट रेट पे केवल 2 साल के लिए तो आपको 4660 रुपए प्रति महीने Emi के तौर पे Canara Loan देना होगा।

इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le

Canara Bank Se Loan Kaise Le-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में वेबसाइट जिसका नाम कनारा बैंक है उसे खोलना होगा ।।
  • फिर अब आपको वहा लोन बैनर पर Click कर देना होगा ।।
  • अब आपको यहां पर्सनल लोन वाले पर क्लिक करना है। 
  • यहां अब आपको मोबाईल नम्बर डाल कर बस रजिस्टर कर लेना है।
  • अब आपसे आपका कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जायेगी जो आपको वहा डालना होगा ।।
  • अब अपको वहा अपनी कुछ दस्ताबेज अपलोड करना होता है उसे Upload कर दे ।।
  • अब ऐसा करते ही अपका एप्लीकेशन Canara Company’ रिव्यु में चली जाएगी।
  • अगर आपका रिव्यु Approval हो जाता है तो बैंक के तरफ से आपको कॉल करके यह जानकारी दी जाएगी और रिव्यु में जाने के बाद आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा लोन अमाउंट आपके खाते में आजाएगा।

तो दोस्तो हम उम्मीद करते हैं की अपको Canara Bank Personal Se Loan Kaise Le से जुड़ी जानकारी प्राप्त सही से हो गया है अगर अब भी आपके मन में कोई संदेह बच गया हो तो आप आप निचे कॉमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं हमारी टीम जल्द से जल्द Canara Loan से जुड़ी जानकारी आपके साथ शेयर करेगी और याद रहे अपने मित्रो को जरूर शेयर करे और अपना सुझाव कॉमेंट करके जरुर बेज, अपका बहुत बहुत धन्यवाद की अपने इस पोस्ट को पढ़ा फिर मिलेंगे किसी और फ्रेश जानकारी के साथ ।

इसे जरूर पढे – HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le

Check Also

Bueno Finance App Se Loan Kaise Le

Bueno Finance App Se Loan Kaise Le 2023 | Apply Now

आज कई प्रकार के ऑनलाइन एप्लीकेशन मौजूद है जिनके जरिए व्यक्ति घर बैठे ही लोन …

3 comments

  1. Mujhe personal loan chahie

  2. mujhe 200000 ka loan lena hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email