Navi App Se Loan Kaise Le 2023 | Navi Personal Loan Apply Online

अगर आपने Navi App Se Loan Kaise Le की सोची है और अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो आज इस लेख को आपको अंतिम तक अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख में आपको Navi App Se Loan Kaise Le संपूर्ण जानकारी बताई जाएगी, अक्सर जब हम लोन लेने की कोशिश करते हैं तो हमें संपूर्ण जानकारी पता नहीं होने की वजह से हमें लोन नहीं मिल पाता है।

navi app se loan kaise le 2023

इसके अतिरिक्त हमें लोन से जुड़ी कई जानकारियां पता नही होती है जैसे कि हमे लोन राशि का पता नहीं होता है अवधि, ब्याज दर, फीचर्स लोन के लिए आवेदन कैसे करे, आदि जानकारी हमें पता नहीं होती है तो Navi ऐप से जुड़ी जानकारी को हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं।

Navi App क्या हैं? Navi App kya hai:-

यह एक डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म है, जिसके द्वारा व्यक्तियों को लोन दिया जाता है ऐसे व्यक्ति जिन्हें अचानक से लोन की आवश्यकता पड़ जाती है वह इस Navi App से लोन को लेकर आप अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

वर्तमान समय में नेवी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल किया है, उन व्यक्तियों द्वारा इस ऐप को वर्तमान समय में 4.4 की रेटिंग दी गई हैं, और और साथ 3L रिव्यू भी दिए गए हैं, Navi App अक्सर अपना एडवर्टाइजमेंट करती है, जिससे Navi App का प्रचार हो जाता है और लोन ग्राहकों तक नेवी ऐप की जानकारी पहुंच जाती हैं।

तो आइए दोस्तों इस ऐप से लोन लेने की संपूर्ण जानकारी को हम जान लेते हैं ताकि जानकारी को प्राप्त करने के बाद हम आसानी से लोन को प्राप्त कर सके।

यह भी पढे :- Phone pay se loan kaise le

Navi App से लोन कैसे ले ? Navi App Se Loan Kaise Le:-

नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने पर आप आसानी से लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

• नेवी एप से लोन लेने के लिए सबसे पहले इसे आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर नेवी ऐप को सर्च करके वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

• अब आपको नेवी ऐप को ओपन करना है और आपके सामने आइटम कंडीशन को आपको पूरा पढ़ लेना है, और यदि टर्म्स एंड कंडीशन आपको स्वीकार है तो कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें, अब Navi App द्वारा आपसे परमिशन मांगी जाएगी, जैसे आपको Allow कर देना हैं।

• अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Get Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप को वेरीफाई करवा देना है।

• दोस्तों कुछ इस प्रकार आपका नेवी App का अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा, और आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा, होम पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अगर आपको होम लोन की आवश्यकता है तो आप होम लोन वाले ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

• अब यहां आपको अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे की नाम, मैरिड स्टेट्स, मंथली इनकम, पैनकार्ड नंबर, Date Of Birth, पिनकोड, लोन रीजन, आदि जानकारी आपको दर्ज करनी होगी, और इसके बाद Submit एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना हैं।

• अब आपकी लोन एलिजिबिलिटी चेक किए जाएगी जिसमें 2 मिनट लग सकता है, अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आप आगे की प्रोसेस को कर सकते हैं नहीं तो आपको रिजेक्ट कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप 90 दिन के बाद फिर से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं, तो आपको लोन राशि को सिलेक्ट कर लेना है, और उसी के साथ में मासिक किस्त भी आपको सिलेक्ट कर लेनी है।

• अब आपको अपनी केवाईसी कर लेनी है, केवाईसी करने के लिए आप अपने पैन कार्ड ,आधार कार्ड और सेल्फी जैसे दस्तावेज को आवश्यकताअनुसार अपलोड करें।

• अब आपको उस बैंक खाते की जानकारी को दर्ज करना है जिसमें आप लोन राशि को प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आपको लोन का अप्रूवल मिलता है, तो आपके बैंक खाते में लोन राशि भेज दी जाएगी।

Navi App से कितना लोन मिलेगा ? Navi Instant Personal Loan Apply:-

Navi App के द्वारा व्यक्ति को मिलने वाला परसनल लोन 20 लाख रुपए तक का है, वहीं नेवी ऐप 5 करोड़ तक का होम लोन भी देता है, व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुसार लोन दिया जाता है जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तब आपको मिलने वाली लोन राशि बता दी जाएगी, अधिक लोन प्राप्त करने के लिए आपके सिविल स्कोर अधिक होने चाहिए।

Navi App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा? :-

Navi App से मिलने वाले पर्सनल लोन(Navi App Se Loan Kaise Le) को चुकाने के लिए व्यक्ति को 3 महीनों से लेकर 72 महीना तक का समय मिलता है, वही होम लोन को चुकाने के लिए 30 साल तक का समय मिल जाता है, लोन लेते समय आपको समय का विशेष ध्यान रखना है ताकि लोन जमा करते समय आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना आये।

यह भी पढे :- 5000 रुपए का लोन कैसे लें ।

Navi App Loan ब्याज दर क्या हैं? | :-

Navi App की ब्याज दर 12% से लेकर 36% तक हैं, व्यक्ति द्वारा दिए गए लोन के ऊपर लगने वाली फिक्स ब्याज दर आवेदन करते समय बता दी जाएगी उसी ब्याज दर को ध्यान में रखकर व्यक्ति को लोन राशि के साथ में ब्याज जमा करना होता है।

Navi App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?| Navi Loan Customer Care Number :-

Email- Help@navi.com

Navi App Loan फीचर्स क्या है?:-

• लोन को प्राप्त करने के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता नहीं होती है, और ना ही सेलरी स्लिप की।

• भारत के सभी बड़े-बड़े राज्यों में Navi App लोन वितरित करता हैं।

मात्र कुछ ही न्यूनतम दस्तावेजो के आधार पर व्यक्ति को लोन मिल जाता हैं।

• लोन एलिजिबिलिटी चेक करने पर जैसे ही व्यक्ति लोन के लिए एलिजिबल होता हैं, तुरंत ही लोन बैंक खाते में भजे दिया जाता हैं।

• व्यक्ति पर्सनल लोन, होम लोन, हेलथ इंश्योरेंस आदि सुविधावो का लाभ उठा सकता हैं।

Question And Answer :-

  1. Navi लोन कैसे लिया जाता है?

    आप नवी लोन एप से आसानी से लोन लें सकते है।

  2. क्या मैं नवी ऐप से लोन ले सकता हूं?

    जी हाँ अगर आप नवी से लोन लेने की शर्तों को फॉलो करते हो तो आप आसानी से नवी एप से लोन ले सकते हो। 

  3. नवी लोन में कितना समय लगता है?

    नवी लोन एप से लोन लेने मैं 10 मिनट का समय लगता है।

  4. नवी पर्सनल लोन के लिए कितना सिबिल चाहिए?

    नवी लोन एप से लोन लेने के लिए आपको 650 या उससे अधिक का सिबिल चाहिए होता है।

  5. नवी लोन का मालिक कौन है?

    नवी लोन का मालिक सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल है।

  6. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Navi से लोन मिल सकता है?

    जी हाँ नवी लोन एप स्टूडेंट को भी लोन देता है।

  7. क्या NAVI एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?

    जी हाँ NAVI एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है।

  8. मैं जयपुर का निवासी हूं क्या मुझे Navi App से लोन मिल सकता है ?

    जी हां, दोस्त अगर आप जयपुर के निवासी है और नेवी ऐप से लोन को प्राप्त करना चाहते हैं तो नवी ऐप के द्वारा आपको लोन मिल सकता हैं।

Check Also

Mahila Loan 30000

Mahila Loan 30000 | महिला लोन योजना 2024 | कम ब्याज में

वर्तमान समय में महिला हो या पुरुष सभी को लोन की आवश्यकता पड़ती है दैनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email