True Balance Se Loan Kaise Le | Apply Now

दोस्तों यदि आप ऑनलाइन किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं जिसके जरिए आपको तुरंत लोन मिल जाए तो वर्तमान समय में कई प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन(True Balance Se Loan Kaise Le Apply Now) मौजूद है जिनके जरिए कोई भी व्यक्ति बिना पेपर वर्क के घर बैठे ऑनलाइन तरीके से लोन को लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है। महंगाई के कारण आर्थिक स्थिति सभी की खराब है इनसे निकलने के लिए व्यक्ति किसी अच्छे लोन की तलाश में रहता है, लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी कोई अच्छा ऐप हाथ नही लगता है, लेकिन अगर आज आपने लोन लेने के लिए True Balance App को चुना हैं, तो यह App  आपके लिए बेहतर ऐप साबित हो सकता है, क्योंकि इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति तुरंत लोन प्राप्त कर सकता हैं, तो चलिए दोस्तों अब हम तुरंत True Balance App से लोन लेने की जानकारी को जानते हैं।

True Balance Se Loan Kaise Le
True Balance Se Loan Kaise Le

True Balance Loan Amount | ट्रूबैलेंस एप से कितना लोन मिलेगा-

इस ऐप के जरिए किसी भी लोन आवेदक को 5 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन मिल जाता है। स्वनियोजित और नौकरीपैशे वाला व्यक्ति दोनों ही इस लोन राशि को अपने बैंक खाते में लोन के लिए आवदेन करने पर प्राप्त कर सकते हैं।

True Balance Loan Time | ट्रूबैलेंस एप से कितने समय के लिए लोन मिलता हैं-

हर एक लोन संस्था लोन आवेदकों के लिए पहले से ही समय सीमा को तैयार करके रखती है उसी हिसाब से लोन आवेदकों को लोन दिया जाता है वही अगर हम True Balance App की बात करे तो इस ऐप के जरिए मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए 62 दिनों से लेकर 116 दिनों तक का समय मिलता है, जब भी आप लोन के लिए आवेदन करेंगे उस समय आपको समय को भी सेलेक्ट करना होगा, तो आप अपने हिसाब से समय को सेक्लेट कर सकते हैं।

True Balance Personal Loan Interest Rate | ट्रूबैलेंस एप से मिलने वाले लोन की ब्याज दर क्या है?-

True Balance App अपने लोन ग्राहकों की लोन राशि पर 5% से लेकर 9% तक की ब्याज दर लागू करता हैं लोन राशि पर लागू की जाने वाली ब्याज दर लोन लेने लोन ग्राहक के दस्तावेजों के आधार पर फिक्स करके लागू की जाती है।

True Balance Loan App Eligibitily | ट्रूबैलेंस एप से लोन के लिये योग्यता-

• आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।

• आपकी आयु 21 वर्ष या 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए

• लोन आवश्यकता अनुसार डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए।

• एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए।

इसे जरूर पढे – सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ?

इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le

इसे जरूर पढे – HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le

True Balance Loan App Features | ट्रूबैलेंस एप के  फीचर्स क्या हैं- 

• ₹5000 रूपये से ₹50000 हजार रूपए तक की लोन राशि प्राप्त करें।

• लोन के लिए अप्रूवल मिलते ही लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त करे।

• True Balance App द्वारा वितरित की गई राशि को चुकाने के लिए 62 दिनों से लेकर 116 दिनों तक का समय मिलता है। 

• True Balance App से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी है।

• Contact Us के लिए मेल आईडी मिलती हैं।

 How To Get True Balance Loan | ट्रूबैलेंस एप से लोन कैसे मिलेगा-

 • Google Playstore से True Balance App को डाउनलोड करे।

 • Mobile नंबर दर्ज करके ऐप में रजिस्टर करें।

 • लोन एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए अपनी मूल जानकारी दर्ज करें।

 • केवाईसी संपूर्ण करें तुरंत लोन के लिए आवदेन करें।

 • लोन आवेदक स्वीकार किए जाने पर खाते में लोन राशि प्राप्त करें।

True Balance Se Loan Kaise Le Apply Now | ट्रूबैलेंस एप लोन के लिए आवेदन कैसे करे?-

इस App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से True Balance App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कीजिए।

Step 2.  अब True Balance को ओपन करे, और Privacy Policy और Terms And Condition को Accept करके Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 3.अब यह ऐप आपसे परमिशन मांगेगा तो इसका उपयोग करने के लिए आपको Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, अब अपनी भाषा को सेलेक्ट करें और Start वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 

Step 4.अब True Balance App में आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करके Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है जिसे आपको दर्ज कर देना है। 

Step 5.अब आपको अपना पासवर्ड सेट करना है फिर Next वाले ऑप्शन पर करे इस प्रकार आपका True Balance खाता तैयार हो जाएगा।

Step 6 अब आपको डैशबोर्ड में दो ऑप्शन मिलेंगे, Cash Loan और Level – Up Loan इन दोनो में से

किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको केवाईसी करनी है केवाईसी करने के अपना पैनकार्ड अपलोड करें और Proceed वाले Option पर क्लिक करें ।

Step 7. अब आपको आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करके Otp द्वारा वेरीफाई करवा लेना है।

Step 8. अब Go To Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और राशि को Select और Emi Tenure को Select करें और फिर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 9. अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करनी है जैसे की नाम लास्ट नेम ऐड्रेस मंथली इनकम कार्य आदि जानकारी आपको दर्ज करनी हैं।

इतना करने के बाद अब आपकी एप्लीकेशन रिव्यू चली जाएगी और जैसे ही आपको अप्रूवल मिलता है,  तुरंत आपके बैंक खाते में लोन राशि को जमा कर दिया जाएगा ।

True Balance Customer Care Number क्या है?

0120-4001028

इसे जरूर पढे – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021

निष्कर्ष –

तो दोस्तों आज True Balance App की पूरी प्रोसेस को हमने जान लिया है, इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से लोन के लिए आवेदन करके लोन को अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं,  हमे उम्मीद है दोस्तो के आज के इस लेख से आपको जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा अगर True Balance App से लोन को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल है आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

क्या इस लोन को हम ऑफलाइन ले सकते हैं?

यदि दोस्तों आप इस लोन को ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो यह एप ऑफलाइन का कोई भी ऑप्शन अवेलेबल नहीं कराता है आपको केवल ऑनलाइन ही लोन लेना होगा।

क्या ₹100000 तक का लोन मिल सकता हैं?

यदि आप इस ऐप के जरिए एक लाख तक का लोन लेना चाहते हैं तो आपको नहीं मिलेगा क्योंकि यह App ₹50000 तक का लोन देता है।

True Balance Customer Care Number क्या है?

0120-4001028

Check Also

Bueno Finance App Se Loan Kaise Le

Bueno Finance App Se Loan Kaise Le 2023 | Apply Now

आज कई प्रकार के ऑनलाइन एप्लीकेशन मौजूद है जिनके जरिए व्यक्ति घर बैठे ही लोन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email