जो भी व्यक्ति अभी के समय में एयरटेल सिम को उपयोग में ले रहे हैं उन्हें Airtel Me Loan Kaise Le की जानकारी जरूर पता होनी चाहिए ताकि जैसे ही अचानक एयरटेल सिम का डाटा खत्म हो जाए तो तुरंत Airtel Data Loan के लिए Apply करके लोन को लिया जा सके। कई बार ऐसा होता है कि हमारा डाटा खत्म हो जाता है और हम बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं लेकिन Airtel Data Loan की सुविधा के चलते आसानी से Data Loan लिया जा सकता है।
एयरटेल में किस प्रकार डाटा लोन मिलेगा और इसके लिए आपको क्या करना होगा यह पूरी जानकारी आज इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ जाए और आप जरूरत के अनुसार एयरटेल की सिम में डाटा का लोन ले सके। लेकिन ध्यान रहे डाटा लोन लेने पर आपको बाद में उसका भुगतान भी करना होगा।
Airtel Data Loan क्या है? :-
सबसे पहले हम समझते हैं कि आखिर में डाटा लोन होता क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की डाटा लोन एक ऐसा लोन होता है जिसे कि आप इमरजेंसी के समय में उपयोग में ले सकते हैं। आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है और उसमें डाटा यानी की MB होने पर ही यूट्यूब और इंटरनेट की आदि सेवाओं को चला सकते हैं।
जैसे ही डाटा यानी की एमबी खत्म होती है हम तुरंत ही 1GB या इससे अधिक GB का रिचार्ज कर लेते हैं लेकिन कभी-कभी किसी दूसरी समस्या की वजह से हम रिचार्ज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सबसे बढ़िया ऑप्शन होता है कि हम एयरटेल डाटा लोन को ले ले इससे तुरंत ही मोबाइल में फिर से नेट चल जाएगा। एयरटेल की सिम को उपयोग में लेने वाले अनेक व्यक्ति इसी प्रकार इमरजेंसी में Airtel Me 1gb Data Loan या फिर इसे भी ज्यादा एमबी तक का डाटा लोन ले लेते हैं।
Airtel Me Data Loan लेने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी :-
- डाटा लोन को लेने के लिए पहले यह जरूर चेक करें कि आपका कोई डाटा लोन तो बाकी नहीं है क्योंकि डाटा लोन बाकी रहेगा तो ऐसे में आपको Airtel Main Data Loan नहीं दिया जाएगा।
- जब आप डाटा लोन ले लेंगे तो उसके बाद में 1GB डाटा लोन का रिचार्ज आप जब भी करेंगे उसमें से जितना डाटा लोन आप लेंगे उतना डाटा कट कर लिया जाएगा।
- डाटा लोन लेते समय आपके एयरटेल की सिम में कोई ना कोई रिचार्ज जरूर मौजूद होना चाहिए।
- जो प्रीपेड के उपयोगकर्ता है ऐसे ग्राहकों के लिए ही Airtel Me Net Loan लेने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें | Airtel Me Data Loan Kaise Le :-
एयरटेल कंपनी की सिम में डाटा लोन लेने के लिए अलग-अलग तरीके मौजूद हैं ऐसे में किसी भी तरीके को उपयोग में लेकर आप Airtel Ki Sim Me Data Loan ले सकते है। चलिए विस्तार से हम डाटा लोन लेने को लेकर सभी तरीकों को आसान शब्दों में एक-एक करके जानते हैं।
Airtel Me Airtel Thanks App से डाटा लोन लेने का तरीका :-
- Airtel Thanks App से डाटा लोन लेने के लिए सबसे पहले Google Play Store से इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- अब अपनी एयरटेल सिम के मोबाइल नंबर को उपयोग में लेकर Login की प्रक्रिया पूरी करें।
- अब Data Loan वाला ऑप्शन ढूंढकर उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब डाटा लोन का चयन करें।
- अब डाटा लोन लेने की प्रक्रिया को पूरी करें और आवेदन को सबमिट करें।
- इतना करते ही Airtel Me Net Loan मिल जाएगा फिर आप आसानी से नेट चला सकेंगे।
USSD Code से Airtel Me Data Loan लेने का तरीका :-
- USSD Code को उपयोग में लेकर भी डाटा लोन लिया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले *567*3# को डायल करें।
- इन नंबर को डायल करने पर स्क्रीन पर पुष्टिकरण का मैसेज प्राप्त होगा।
- अब अलग-अलग प्रकार के डाटा लोन में से जितना भी डाटा लोन आपको चाहिए उसका चयन कर लेना है।
- अब डाटा लोन को लेकर कंफर्म कर देना है कंफर्म होते ही आपका नेट फिर से चल जाएगा।
- इस प्रकार Airtel Me USSD Code उपयोग में लेकर लोन को ले सकते है।
Airtel Me Data Loan Kaise Le शॉर्ट जानकारी :-
*567*3# को डायल करके या एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से तुरंत डाटा लोन लिया जा सकता है। 1GB तक के डाटा लोन को लेने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी तरीके का उपयोग में ले सकते है।
Airtel Data Loan को वापिस जमा कैसे करें :-
Airtel Me Loan Kaise Le की जानकारी को जानकर जब आप डाटा लोन ले लेंगे तो उसके बाद में आपको उसे वापिस जमा भी करना होगा डाटा लोन को वापिस करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसमें केवल आपको डाटा का रिचार्ज करवाना होगा जिसके बाद में ऑटोमेटिक ही डाटा को कट कर लिया जाएगा और इस तरह आपका डाटा लोन जमा हो जाएगा। एक बार डाटा लोन जमा होने के बाद में आप फिर से वापिस लोन ले सकेंगे।
Airtel Me Data Loan Lene के फ़ायदे :-
- इमरजेंसी के समय में आप डाटा लोन को लेकर डाटा को उपयोग में ले सकते हैं।
- डाटा लोन लेते ही आपके मोबाइल में फिर से इंटरनेट चल जाएगा जिससे कि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे उपयोग में ले सकेंगे।
- डाटा लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसकी वजह से कोई भी कुछ ही मिनट में तुरंत Airtel Me Data Loan ले सकते है।
- एयरटेल थैंक्स ऐप और USSD Code दोनों में से किसी की भी सहायता से एयरटेल डाटा लोन लिया जा सकता है।
FAQ :-
-
Airtel Me 1gb Data Loan Kaise Le ?
एयरटेल थैंक्स ऐप और USSD Code दोनों में से किसी को भी उपयोग में लेकर आप 1GB डाटा लोन ले सकते हैं।
-
एयरटेल डाटा लोन देने वाला ऐप कौनसा है?
एयरटेल थैंक्स ऐप एयरटेल डाटा लोन देने वाला ऐप है जिससे अनेक व्यक्तियों ने डाटा लोन को प्राप्त किया है ठीक उसी प्रकार आप भी कर सकते हैं।
-
क्या में बार-बार एयरटेल डाटा लोन को ले सकता हूं?
जी हां आप बार-बार एयरटेल लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पिछले लोन को चुकाना होगा।
निष्कर्ष :-
इस लेख में जो तरीके हमने आपको Airtel Me Loan Kaise Le {Airtel Data Loan Kaise Le} को लेकर बताएं इन तरीकों का उपयोग में लेकर अनेक व्यक्तियों ने आवश्यकता पड़ने पर इमरजेंसी के समय में एयरटेल डाटा लोन को लिया है ठीक उसी प्रकार आप भी ले सकते हैं वही भविष्य में और भी सुविधा डाटा लोन को लेकर एयरटेल कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है।