अगर आपको पर्सनल लोन की जरूरत है और आप बैंकों ओर लोन संस्थान के माध्यम से पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं और आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन(Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai) चुनने में कठिनाई जा रही है तो आज मैंने आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा है और कौन सा बैंक हमें सबसे कम ब्याज में पर्सनल लोन प्रदान करता है यह सारी जानकारी बताई है अगर आपको सबसे सस्ते पर्सनल लोन देने वाली बैंक के बारे में जानना है तो आप सही आर्टिकल में आए हुए हैं यहां आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इसे जरूर पढे – Personal Loan Kaise Le | Sabse Sasta Personal Loan Bank List
सबसे सस्ते पर्सनल लोन देने वाले बैंक | Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai–
सबसे सस्ते पर्सनल लोन( Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai ) देने वाले बैंक निम्नलिखित हैं जो कि आप को कम से कम ब्याज में पर्सनल लोन प्रदान करते हैं।
बैंक / NBFC | लोन राशि(रुपये मैं ) | ब्याज दर(प्रतिवर्ष) | मासिक EMI प्रति 1 लाख पर |
यूको बैंक | अधिकतम 10 लाख तक | 8.45% | 726 |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | अधिकतम 20 लाख तक | 8.45% | 726 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | अधिकतम 15 लाख तक | 8.90% | 728 |
आंध्र बैंक | अधिकतम 15 लाख तक | 8.90% | 728 |
पंजाब नेशनल बैंक | 25000 से 15 लाख तक | 8.95% | 729 |
इंडियन बैंक | आवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के अनुसार | 9.05% | 729 |
इलाहाबाद बैंक | आवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के अनुसार | 9.05% | 729 |
बैंक ऑफ इंडिया | अधिकतम 10 लाख तक | 9.35% | 730 |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | अधिकतम 20 लाख तक | 9.55% | 730 |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | अधिकतम 20 लाख तक | 9.60% | 731 |
सिटी बैंक | अधिकतम 30 लाख तक | 9.99% | 732 |
कोटक महिंद्रा बैंक | अधिकतम 30 लाख तक | 10.50% | 734 |
पर्सनल लोन की ब्याज को निर्धारित करने वाले कारक–
सबसे सस्ता पर्सनल लोन के ब्याज को निर्धारित करने वाली बिंदु निम्नलिखित है
क्रेडिट स्कोर-
अधिक क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर को बैंक या लोन संस्थान आसानी से कम ब्याज में पर्सनल लोन दे देता है क्योंकि वह एक भरोसेमंद कस्टमर होते हैं और बैंकों और लोन संस्थानों को उन कस्टमर को लोन देने में ज्यादा सुरक्षित लगता है। इसीलिए लोन संस्थान या बैंक ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर को कम ब्याज में भी लोन प्रदान कर देते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा होना जरूरी होता है तभी आप को अच्छे से अच्छे ब्याज में पर्सनल लोन मिल सकता है।
लोन संस्थान-
सभी लोन संस्थानों और बैंकों की ब्याज दर अलग-अलग होती है जैसे कि मैंने आपको सूची में बताया है इसमें अभी के समय सबसे कम ब्याज दर और सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूको बैंक की तरफ से मिल रहा है। सबसे सस्ती ब्याज दर के साथ-साथ आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस और बाकी चार्ज पर भी ध्यान देना होता है क्योंकि कई बार आपको ब्याज तो कम लगता है परंतु प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा लग जाती है।
इसे जरूर पढे – Phonepe Loan Kaise Milta Hai
इनकम ओर नौकरी-
पर्सनल लोन लेने वाला व्यक्ति किस नौकरीपेशा में है या फिर उसकी इनकम क्या है यह सारी बातें आप की ब्याज दर को निर्धारित करने में काम आती हैं क्योंकि जो भी व्यक्ति एक अच्छी लिमिटेड कंपनी में जॉब कर रहा होता है तो उन्हें जल्दी और कम ब्याज में लोन दे दिया जाता है परंतु अगर आप किसी छोटी मोटी कंपनी में काम कर रहे हैं तो आपको ब्याज पर कोई भी छूट नहीं मिलेगी। सबसे ज्यादा लोन का फायदा और कम से कम ब्याज मैं लोन सरकारी नौकरी के कर्मचारियों को दिया जाता है क्योंकि लोन संस्थान या बैंकों को सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को लोन देने में सुरक्षित महसूस होता है।
संस्थान से मौजूदा और पूर्व संबंध-
आप जिस भी संस्थान या बैंक से लोन ले रहे हैं तो आपका उस बैंक के प्रति मौजूदा और पूर्व संबंध क्या था यह भी आपके लोन के ब्याज को निर्धारित करता है क्योंकि अगर आपने पिछले लोन में लोन चुकाने में देर कर दी है तो वह बैंक का लोन संस्थान निश्चित ही आपके ब्याज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं करेगा।
छोटी अवधि के अधिक लोन-
दोस्तों अगर आप छोटी छोटी अवधि पर छोटे-छोटे लोन लेते हैं तो यह भी आपके लिए पर्सनल लोन पर लगने वाले ज्यादा ब्याज़ का कारण बन सकता है क्योंकि जब आप छोटी छोटी अवधि के लोन लेते हैं तो बैंकों और लोन संस्थानों को लगता है कि आपको क्रेडिट की ज्यादा और बार-बार जरूरत पढ़ती है इसी कारण बैंक आपको क्रेडिटबहंटरनेस की कैटेगरी में डाल देता है जोकि कस्टमर के लिए सही नहीं होता है इसके कारण आपको ब्याज में किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलती है। इसीलिए आपको छोटे-छोटे लोन ना लेते हुए एक बड़े लोन की ओर जाना चाहिए जिससे आपकी जरूरत भी पूरी हो जाए और आपका क्रेडिट स्कोर भी बना रहे।
इसे जरूर पढे – Google Pay Se Loan Kaise Lete Hain
सबसे सस्ता पर्सनल लोन बैंक निर्धारित करने वाले कारक–
दोस्तों अगर बात करें सबसे सस्ते पर्सनल लोन देने वाले बैंक की तो इसमें सबसे सस्ता पर्सनल लोन(Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai) चुनने के लिए पर्सनल लोन देने वाले बैंकों की पूरी जानकारी एकत्रित करनी पड़ती है कि वह बैंक हमें पर्सनल लोन कितने ब्याज और कितने समय के लिए दे रहा है और भी बहुत सारे बिंदुओं द्वारा सबसे सस्ता पर्सनल लोन को चुना जाता है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है।
ब्याज़ दर-
सबसे सस्ता पर्सनल लोन निर्धारित करने के लिए सबसे पहले लोन की ब्याज दर को देखा जाता है क्योंकि personal loan की एक-एक प्रतिशत की ब्याज दर एक लंबे समय के लोन के लिए बहुत बड़ा अमाउंट बन जाता है
पर्सनल लोन ब्याज दर के प्रकार :
फ्लैट ब्याज़ विधि–
इस ब्याज विधि में पर्सनल लोन पर जो ब्याज लगता है वह हमेशा ही आपके टोटल लोन पर लगता है इसमें आप की ब्याज दर निश्चित रहती है
रिड्यूसिंग ब्याज़ विधि–
इस ब्याज दर का फायदा यह है कि इसमें आप जैसे जैसे पर्सनल लोन का भुगतान EMI के माध्यम से करते जाएंगे वैसे वैसे आपका ब्याज भी घटता जाएगा इसमें आपके बचे हुए लोन पर ब्याज दर लगाई जाती है।
लोन संस्थान ओर बैंक-
अच्छे और प्रचलित लोन संस्थान आपको कम से कम ब्याज में लोन देने की कोशिश में रहते हैं क्योंकि उन्हें अपने कस्टमर को खुश रखना होता है और साथ ही साथ नए कस्टमर को जोड़ना होता है जो लोन संस्थान छोटे और प्रचलित नहीं होते हैं वह अक्सर बहुत ज्यादा ब्याज दर लगाते हैं। इसलिए आपकी कोशिश हमेशा एक बड़े और प्रचलित लोन संस्थान से लोन लेने की होनी चाहिए क्योंकि वह आपको ऑफर के साथ-साथ एक अच्छा पर्सनल लोन प्रदान करते हैं।
आशा करता हूं कि आपने इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे सस्ते पर्सनल लोन के बारे में जान लिया होगा और आपने यह भी सुनिश्चित कर लिया होगा कि मुझे किस प्रकार एक सस्ता पर्सनल लोन चुनना है और किस प्रकार से ब्याज दर में छूट प्राप्त करनी है।
इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Loan Kaise Le
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे आर्टिकल “Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai” को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ अगर आपको हमारे आर्टिकल से कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमारे कमेंट में आकर जरूर बताइए हम जरूर आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देंगे।
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।