आज कई प्रकार के ऑनलाइन एप्लीकेशन मौजूद है जिनके जरिए व्यक्ति घर बैठे ही लोन को प्राप्त कर सकता है, वर्तमान समय में हर एक युवक को पैसों की किसी ना किसी प्रकार से जरूरत पड़ ही जाती है। और पैसों के बिना तो यहां पर कुछ भी नहीं हो सकता है। आपको कहीं पर घूमना हो, या फिर घर में किसी की शादी हो, या व्यक्तिगत खर्चे हो, इनके अलावा भी कई प्रकार के पर्सनल खर्चे होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए व्यक्ति के पास पैसे होने चाहिए।
अचानक से आई पैसों की समस्या को लेकर हम किसी बैंक से लोन को प्राप्त नहीं कर सकते हैं क्योंकि वहां से लोन मिलने में हमें अधिक समय लग सकता है वहां पर हमें अपने डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करवाने में अधिक समय लगता है जिसके चलते हमें तुरंत लोन नहीं मिल पाता है लेकिन अब को तुरंत लोन मिल सकता है क्योंकि आज जिस एप्लीकेशंस के बारे में हम बात करने वाले हैं उस एप्लीकेशन का नाम Bueno Finance App हैं, इस ऐप के बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं, इस App से लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन(Bueno Finance App Se Loan Kaise Le) है और आप केवल 10 मिनट में लोन को प्राप्त कर सकते।
तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आज के इस लेख में हम Bueno Finance App पर लोन के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और साथ ही डॉक्यूमेंट, समय ,ब्याज दर ,राशि सभी के बारे में जानकारी को जानते हैं।
Bueno Finance App क्या हैं?:-
Bueno Finance App ऑनलाइन लोन देने वाला एक प्लेटफार्म है। इस ऐप को मुख्य तौर पर व्यापारी, छोटे-मोटे दुकानदारों, पर्सनल खर्चों आदि को ध्यान में रखते हुए बनाया हैं, इस ऐप से भारत के किसी भी हिस्से से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। 15 नवंबर 2019 को इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था। इस ऐप को ” Gig Growth Technologies Private Limited” के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है।
इसे जरूर पढे – Personal Loan Kaise Le | Sabse Sasta Personal Loan Bank List
फाइनेंस फील्ड की अच्छी नॉलेज रखने वाले संदीप अरोड़ा इसके फाउंडर हैं, इन्होंने कई प्रकार की विशेष कंपनियों में कार्य किया है। और वर्तमान समय में इस कंपनी की कहीं विशेष कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है। इस ऐप का मुख्य काम लोगों को लोन देना हैं और गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.9 की रेटिंग मिली हुई वर्तमान समय में 3 लाख से भी ज्यादा यूजर इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं ।
Bueno Finance App से कितना लोन मिलेगा ?:-
अधिकतम लोन की बात की जाए तो व्यक्ति यहां से अधिकतम 10लाख रूपये तक का प्राप्त कर सकता हैं, लेकिन दोस्तो Bueno Finance App आपको स्टार्टिंग में कम ही लोन देगा क्योंकि जब आप इस एप्स से पहली बार लोन लेते हैं तब आपको आपकी योग्यता के आधार पर लोन दिया जाता है, और जैसे-जैसे आप लिए गए लोन को समय समय पर जमा करते रहेंगे, तो फिर Bueno Finance App द्वारा आप अधिक लोन राशि को प्राप्त कर सकेंगे,
Bueno Finance App से कितने समय के लिए लोन मिलता हैं?:-
Bueno Finance App आपको केवल 3 महीनों के लिए ही लोन देता है इन तीन महीनों के अंतर्गत आपको प्रोसेसिंग फीस इंटरेस्ट रेट और प्राप्त की गई लोन राशि सभी को चुकाना होता है। यह App कम समय के लिए व्यक्ति को लोन देता है। और लिए गए लोन को आपको इन 3 महीनों के अंदर ही चुकाना होगा इससे आप अधिक लोगों को प्राप्त कर सकेंगे।
Bueno Finance App Interest Rate कितनी रहेगी?:-
देखिए ऑनलाइन लोन देने वाले एप्लीकेशन की इंटरेस्ट रेट बहुत अधिक होती है जिसके चलते अगर आपको बहुत अर्जेंट है लोन की आवश्यकता है तो ही आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए लोन ले, नहीं तो आपको किसी भी प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन से लोन नहीं देना चाहिए
Bueno Finance App की वार्षिक ब्याज दर 20% से लेकर 52% तक हैं और इसी के साथ में प्रोसेसिंग फीस और Gst भी देनी पड़ती हैं अब आप ही देख सकते हैं लोन ऐप की Interest Rate कितनी अधिक है
इसे जरूर पढे – Google Pay Lon Kaise Le @1.33% Apply Now
Bueno Finance App से लोन लेने के लिए योग्यता?:-
जब तक आप Bueno Finance App के लोन के लिए एलिजिबल नही होंगे तब तक आपको इस ऐप के जरिए लोन नहीं मिलेगा एलिजिबल होने के साथ ही आपको Bueno Finance App की सभी शर्तों को स्वीकारना होगा जिससे आपको तुरंत लोन मिल जाएगा –
• Bueno Finance App से लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
• आवेदक की मंथली इनकम बैंक में आनी चाहिए
• केवाईसी के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए
• क्रेडिट स्कोर अधिक होना चाहिए
• भारतीय नागरिक होना चाहिए,
Bueno Financc App से लोन कैसे मिलेगा? | Bueno Finance App Se Loan Kaise Le:-
Bueno Finance App पर आप मात्र आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन के लिए आवेदन करने की जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताइए जिसे जाने –
Step 1. गूगल प्ले स्टोर पर Bueno Financc App को सर्च करके डाउनलोड करना हैं
Step 2. मोबाइल नंबर दर्ज करके Signup कर लेना हैं
Step 3. अब अप्लाई फॉर पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4. अब अपनी पर्सनल जानकारी को दर्ज करना है जैसे की नाम, पता ,ईमेल, पैनकार्ड नंबर ,आधार कार्ड नंबर आदि
Step 5. अब आपको व्यवसाय की जानकारी दर्ज करनी है और उसी के साथ में आय और उससे जुड़ी जानकारी दर्ज करनी हैं,
Step 6. अब केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड इत्यादि को अपलोड करना है।
Step 7. अब आपको लोन राशि को चुनाव करना हैं, सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके आवेदन कर देना है,
अब जैसे ही आपको लोन के लिए अप्रूवल मिलता हैं Bueno Finance App के द्वारा अप्रूवल मिलने के तुरंत बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि को भेज दिया जाता है
निष्कर्ष:-
हमे उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख साबित हुआ होगा क्योंकि इस लेख में हमने आपको Bueno Finance App (Bueno Finance App Se Loan Kaise Le) से लोन लेने की जानकारी को बताई है, इसी प्रकार के और भी कई सारे लोन एप्लीकेशन की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी, और अगर दोस्तों आप हमारे इन लेखों को अपने दोस्तों के साथ शेयर नहीं करते है तो आज का यह लेख आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।