Navi Loan Kaise Lete Hain | Navi Instant Personal Loan Apply Online | Navi Se Loan Kaise Le?

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से नवी पर्सनल लोन एप्प(Navi Loan Kaise Lete Hain) से लोन कैसे लें जानेंगे। पैसों की समस्या लगभग हर व्यक्ति को होती है कभी न कभी किसी न किसी स्थिति में जीवन में ऐसा समय आता है कि हमें पैसों की अत्यंत वह तुरंत आवश्यकता होती है इस दौरान हम बैंक से लोन लेने की सोचते हैं परंतु बैंक से लोन लेना एक लंबी प्रक्रिया जो अधिक समय लेती आपकी इसी समस्या को सुलझाने के लिए नवी ऐप बनाया गया नवी ऐप से आप 500000 तक का तुरंत लोन कुछ ही मिनटों में ले सकते हैं वह भी 36 माह तक के लिए। नवी एप से लोन लेना एक बड़ी ही सरल वह सुरक्षित डिजिटल  प्रक्रिया है। और इस प्रक्रिया को हम अपने मोबाइल फोन से बड़े ही आसानी से और पेपरलेस तरीके से कर सकते हैं।

Navi Loan Kaise Lete Hain
Navi Personal Loan

नवी ऐप डिजिटल लोन देने के लिए प्रसिद्ध है इसे 2020 में सचिन बंसल ने लांच किया था। सचिन बंसल शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के सह निर्माता है। नवी ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति जो कि इस साल की उम्र पार कर चुका है 500000 तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकता है।

NAVI APP एक ऑनलाइन त्वरित लोन प्लेटफार्म है ?

यह “NAVI LOAN” COMPANY RBI REGISTERED NBFCS कंपनी है । जो कि मोबाइल ऐप के माध्यम से 500000 तक का लोन 36 महीने तक के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराती है कोई भी भारतीय जिसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड उपलब्ध है वह लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

इसे जरूर पढे – Google Pay Loan Kaise Le @1.33% Apply Now

NAVI LOAN मे  लोन के प्रकार ?

लोन एप पर दो प्रकार के लोन उपलब्ध

  • पर्सनल लोन
  • होम लोन

जहां पर्सनल लोन में 500000 तक का लोन दिया जाता है वही होम लोन में यह राशि ₹100000000 तक की है। इन दोनों लोन लेने के लिए अलग-अलग शर्तें है।

NAVI LOAN  लेने के लिए क्या-क्या आवश्यक होगा?

नवी लोन एप से लोन लेने के लिए आपके मोबाइल फोन में निम्नलिखित चीजें होना चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी (लाइव)

नवी ऐप से लोन कैसे लें?

NAVI LOAN APP से लोन लेने के लिए आपको निम्न स्टेप से गुजरना होगा जिसके बाद आप क्लोज प्राप्त कर पाएंगे

  1. सबसे पहले NAVI LOAN APP को PLAY STORE  से INSTALL करना होगा
  2. NAVI LOAN APP DOWNLOAD करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर यहां पर रजिस्टर हो सकते हैं।
  3.  जैसे ही आप रजिस्टर हो जाते हैं तो आपको अपनी कुछ मूलभूत जानकारी डिटेल यहां पर भरनी होगी जैसे कि आपका नाम आप के पिता का नाम एड्रेस इत्यादि यह सब जानकारी आपके आधार कार्ड को पैन कार्ड से मिलनी चाहिए।
  4. जैसे ही आप अपनी जानकारी को सबमिट करते हैं वैसे ही आपको ऋण राशि और समय सीमा बताई जाएगी आपको 19 से अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि को उस समय सीमा को चुनना है।
  5. यहां पर राशि चुनने के बाद आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड की स्कैंड कॉपी व अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी।यहां आपको दस्ताबेज के लिए आपकी आधार कार्ड , पैन कार्ड और सेल्फी अपलोड करे ।

इस प्रकार  NAVI LOAN APP यह सारी  जानकारी भरने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट क्रेडिट हो जाएगी।

इसे जरूर पढे – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

NAVI लोन पात्रता शर्ते

  • NAVI एप्प से लोन कोई भी भारतीय ले सकता है।
  • नवी ऐप अभी मात्र शहरी क्षेत्रों में ही लोन उपलब्ध करा रहा है यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से तो हो सकता है आपको लोन ना मिल पाए
  • लोन लेने वाले की उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए।

इसे जरूर पढेBandhan Bank Se Business Loan Kaise Le

NAVI LOAN APP CUSTOMER CARE NUMBER क्या है?-

 नवी लोन एप्प से जुड़ी और जानकारी देने के लिए आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं

NAVI LOAN APP CUSTOMER CARE

 +91 80108 33333

अन्य संपर्क

Email: Help@Navi.Com

Website – Www.Navifinserv.Com

NAVI LOAN APP से संबंधित प्रश्न उत्तर

नवी लोन एप लोन से संबंधित आपके मन में जो कोई भी प्रश्न है वह हमें नीचे दिए गए प्रश्न उत्तर कॉलम के जरिए उनके उत्तर दे रहे हैं

नवी लोन एप में कितना लोन मिलता है?

नवी LOAN APP में लोन राशि 10,000 रुपये से 5,00,000 लाख रुपय तक है।

NAVI LOAN APP कितने समय के लिए लोन देता है?

नवी लोन 3 महीने से 36 महीने तक के लिए मिलता है।

नवी लोन एप में कितना ब्याज लगता है?

नवी लोन एप में पर्सनल लोन की ब्याज दर 16% से 30% वार्षिक है।

नवी लोन एप में प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?

NAVI LOAN APP की प्रोसेसिंग फीस  2.5% है।

इन सभी प्रश्न उत्तरों के जवाब हम आपको एक कहानी के माध्यम से भी देना चाहेंगे..

एक श्याम नाम का लड़का नवी एप से 100000 का लोन लोन लेना चाहता और वह 12 महीने के लिए लोन चांदा तो उसे 22 परसेंट की ब्याज दर लगेगी और उसे 2500 रुपए की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी हिसाब से उसकी मासिक किस्त तैयार होगी।

इसे जरूर पढे – Phonepe Se Loan Kaise Le?

दोस्तों उम्मीद करते हैं की नवी लोन एप्स से संबंधित जो जानकारी आपको चाहिए वह इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिली होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे रेट अवश्य कीजिए और हमारी वेबसाइट Www.Loangrab.In  में और भी लोन की जानकारी लेने के लिए विजट करते रहिए

धन्यवाद।

Check Also

Bueno Finance App Se Loan Kaise Le

Bueno Finance App Se Loan Kaise Le 2023 | Apply Now

आज कई प्रकार के ऑनलाइन एप्लीकेशन मौजूद है जिनके जरिए व्यक्ति घर बैठे ही लोन …

2 comments

  1. Aapne bahut aache se samjhaya hai.
    Thanks

  2. Navi se loan lena kya itna aasan hai. Ise main jarurt try karunga, Is jankari ke liye apka dhanywad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email