Paytm Business Loan Kya Hai Or Loan Kaise Le(0% Interest)

पेटीएम (Paytm) जो की भारत की सबसे भरोसेमंद कंपनी है जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है। हम यहाँ बहुत ही आसानी के साथ पैसों की लेनदेन ऑनलाइन कर सकते हैं और इसके Founder) माननीय “विजय शेखर शर्मा” है।

अगस्त 2010 को इसे केवल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में बनाया गया था लेकिन आज के समय में यह paytm कंपनी बहुत बड़ी ब्रांड बन चुकी है और यह एक प्रकार से पेमेंट बैंक और लोन देने वाली कम्पनी हो चुकी है, तो आज हम यह जानेगे की आखिर कैसे आप बेहद आसानी से Paytm Business Loan Kaise Le सकते है।

Paytm Business Loan Kaise Le
Paytm Business Loan Kaise Le

इस आर्टिकल के जरिये छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकरी जैसे :- कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी,, Paytm से किस तरह से Business Loan ले सकते हैं, Paytm से लोन पर कितना ब्याज लगेगा? और बहुत सारी जरुरी चीज़े साँझा की जाएगी, बिना देरी किये चलिए शुरू करते है और Paytm Business Loan Apply Online जानने हेतु आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

पेटीएम से बिजनेस लोन कैसे ले ? (Paytm Business Loan Kaise Le)-

तो प्रिय दोस्तों आइये जानते है Paytm Se Loan Kaise Lete Hain निचे दिए गए स्टेप्स को एक एक कर फॉलो करे:-How To Apply For Paytm Business Loan ?

  • अपने फ़ोन में Google Playstore से Paytm नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा |
  • अब आप उस Apps को ओपन करके अपना खाता बनाना होगा वहाँ आपसे आपके कुछ जानकारी ली जाएगी जैसे :- मोबाइल नंबर, आपका नाम और भी जानकारी को भरकर वेरीफाई करना होगा |
  • सब Verify हो जाने के बाद paytm Apps Account बन चुका है आपको अब वह बिजनेस टैब नाम के विकल्प में जाना है।
  • इस टेब मैं जाने के बाद, जितना धन राशि चाहिए उतना इस Business Loan के इस Application में भर देनी है और कितने दिनों के अंदर अंदर यह लोन Company को Return या चुका देंगे उसका भी समय चुनना है।
  • अब आपको अलग-अलग कंपनी दिखाएगी, जो Company सही लगे उसपे Click करके आवेदन कर देना है |
  • अब कुछ बेहद जरुरी जानकरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे; पैन कार्ड और आधार कार्ड और भी कुछ जानकारियां देनी होगी |
  • इसके बाद Company वाले आपकी लोन एप्लीकेशन को रिव्यु के अंदर रखेंगे। (इसमें कुछ समय लग सकता है ) ||
  • अगर paytm लोन देने का निर्णय किया है तो आपके Compnay के तरफ से एक फोन कॉल आएगा इसके बाद आपको बिजनेस लोन मिल जाएगा ||
  • तो कुछ इस रूप में ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोस्तों आपको पेटीएम से बिजनेस लोन मिल पाएगी |

इसे जरूर पढे – Google Pay Lon Kaise Le @1.33% Apply Now

Paytm Loan की सारी प्रोसेस पूरी Online होती है यहाँ आपको बैंक में जाने की कोई Paytm के इस लोन में पूरी प्रोसेस Online होती है | आपको लोन लेने के लिए एक भी बार किसी बैंक आदि में जाना नहीं होता है, कभी कभी लोगो को पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत होती है तो इसका उपयोग करके आसानी  के साथ Paytm Se Loan Le Sakte Hai, मुझे बताते हुए गर्व है की यह एक भारतीय कम्पनी है और डिजिटल भुगतान प्रणाली और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो की भारत के नोएडा सिटी में स्थित है।

Paytm Business Loan Kya Hai
Paytm Business Loan Kya Hai

Paytm आज के टाइम भारत के 11 भाषाओं में उपलब्ध है और साथ ही साथ आप इसके जरिए मोबाइल रिचार्ज,यूटिलिटी बिल भुगतान, टोल पर इन-स्टोर, फलों और सब्जियों की दुकानों भुगतान, यात्रा, मूवी और इवेंट बुकिंग और ऑनलाइन उपयोग-मामलों के लिए उपयोगी है ।।

Paytm Business Loan कितने रूपए तक का देता है?-

कभी भी किसी भी कम्पनी से लोन लेने से पहले आपको यह जानकारी जरुर प्राप्त होना चाहिए की आखिर कितने रूपए तक का लोन कम्पनी दे सकती है, तो अगर हम बात करें  Paytm business  Loan का तो यह कम्पनी आपको कम से कम ₹100000 से लेकर ₹10,00,000 तक लोन दे सकती है, बहुत सारी कम्पनी जो की इससे काफी कम रुपए देती है ।।।

Paytm Business Loan पर कितने % का ब्याज लेता है?-

ये भी बेहद जरूरी होगा जानना कि आपके लोन लेने के बाद आपको कितना परसेंट का ब्याज कंपनी को देना होगा जो कि हर कंपनी का अलग-अलग अपना चार्ज होता है तो अगर हम बात करें पेटीएम बिजनेस लोन का तो यह कंपनी कम से कम 15 %परसेंट और अधिक से अधिक 46 %परसेंट हर साल के हिसाब से लोन अमाउंट पर ब्याज देना पड़ेगा ।।

Paytm Business Loan कितने दिनों के लिए देता है?-

सबसे ज्यादा जरूरी बात की आखिर यह कितने दिन के अंदर आप चुका सकेगे तो Paytm Business Loan आपको कम से कम 3 महीने और अधिक से ज्यादा 36 महीनो के लिए समय मिलता जिसके अदंर अंदर लोन को वापस चूकना रहता है ।।।

Paytm Business Loan के Features क्या – क्या है?-

  1. यहां से आप जादे मात्रा में Loan ले सकते हैं।।
  2. दूसरो के मुकाबले कम ब्याज लगता है।
  3. आपको ज्यादा Days के लिए Loan मिल जाता है।
  4. आपको कम प्रोसेसिंग Fees देनी पड़ती है।
  5. Paytm Business Loan लोन देने से पहले यहां किसी भी प्रकार का कोई Fees नहीं ली जाती है।

Paytm Business Loan ही क्यों ले?-

  • यह लोन सर्विस आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं लेती है।
  • Paytm Loan बिल्कुल 100% ऑनलाइन है और बेहद आसान ।।
  • लोन आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट भेज देती है।
  • यह कम्पनी पूरे भारत में फैली हुई है।
  • आप अभी को अधिक समय के लिए Loan देती है।
  • साथ ही साथ आपके Credit Score को बढ़ाने में आपकी  Help और Support करती है।

Customer Care And Contact Details-

Paytm Business Helpline : 0120-4440440

Website : Https://Business.Paytm.Com

इसे जरूर पढे – सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ?

इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le

इसे जरूर पढे – HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le

क्या Paytm Business Free है ?

जी हा Paytm Business App को Use करना बिलकुल फ्री है यहां किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है।

Paytm Business से Complain के लिए कहाँ शिकायत दर्ज करें ?

कंपनी के तरफ से आपको 24 *7 Paytm Business Helpline आपना प्रॉब्लम Solve कर सकते हैं।

Check Also

Mahila Loan 30000

Mahila Loan 30000 | महिला लोन योजना 2024 | कम ब्याज में

वर्तमान समय में महिला हो या पुरुष सभी को लोन की आवश्यकता पड़ती है दैनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email