Kissht Personal Loan Reviews : Kissht Personal Loan Apply Online – Kissht Loan App Se Loan Kaise Le

दोस्तों अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए Kissht Loan App एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है और साथ ही साथ अगर आपको कोई ऑनलाइन सामान लोन पर खरीदना है तो भी आप Kissht Loan App का उपयोग कर सकते हैं।

Kissht Personal Loan Reviews
Kissht Personal Loan Reviews

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Kissht Loan App क्या है?,Kissht Loan App से कितना लोन मिलता है?,Kissht Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है? Kissht Loan App से लोन कैसे लें?, Kissht Loan App रिव्यू, Kissht Loan App से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?, Kissht Loan App से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है? इन सभी बिंदुओं के माध्यम से हम आज Kissht Loan App के बारे में जानेंगे।

यह भी पढे –  Personal Loan कैसे लें ? Instant Personal Loan In Hindi | आवेदन कैसे करे ?

Contents

Kissht Loan App से लोन कैसे लें?( Kissht Personal Loan Apply Online)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से Kissht Loan App डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद Kissht Loan App आपसे आपकी KYC Details मांगेगा जैसे कि पैन कार्ड,आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट इन सभी को भरकर आपको अपनी Kissht Loan App KYC कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार Eligible Loan Amount देखने को मिलेगा जो कि आपको Kissht Loan App के माध्यम से दिया जाएगा।
  • आपको अपना लोन अमाउंट बैंक अकाउंट में पाने के लिए  E Sign Complete करना होगा।
  • लोन ऑटो डेबिट के लिए आपको ESC Form में साइन करना पड़ेगा जो कि आपको किस्त मोबाइल एप्लीकेशन में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इन सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद आपको 1 दिन के भीतर लोन मिल जाएगा जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

Kissht Loan App क्या है?( Kissht App Review)

दोस्तों Kissht Loan App एक लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप लोन की जरूरत के समय,आसानी से कुछ ही समय में लोन ले सकते हैं और इसमें आपको कम से कम डाक्यूमेंट्स में लोन प्राप्त हो जाता है। Kissht Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी और गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है।

Kissht Loan App के माध्यम से आप आसानी से Personal Loan ले सकते हैं और साथ ही साथ इसमें आपको ऑफलाइन कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Kissht Loan App के बारे में जानकारी एप रिव्यू?( Kissht Personal Loan Reviews)

Kissht Loan App एक Personal Loan एप्लीकेशन है Kissht Loan App एक Nbfc रजिस्ट्रर्ड कंपनी है Kissht Loan App को 2016 मैं लांच किया गया था। इसके प्ले स्टोर में लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है।

Kissht Loan App से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए?( Kissht Personal Loan Eligibility)

अगर आप Kissht Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए जिससे आप Kissht Loan App से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

  • आप भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर 700 पॉइंट से ऊपर होना चाहिए।
  • आपके पास 12000 रूपए महीना आय की नौकरी होना चाहिए।

यह भी पढे –  सिविल स्कोर कैसे चेक करें ?  

Kissht Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?(Kissht Personal Loan App Needed Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सेल्फी फोटो
  • Esc फॉर्म

Kissht Loan App से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं?( Kissht Loan App Details)

  • इसमें आपको पूर्णतः ऑनलाइन लोन मिल जाता है।
  • इसमें आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं लगते हैं।
  • इसमें आपको 100000 रुपये तक का लोन मिल जाता है।
  • इसमें आप केवल Kyc करने के बाद लोन ले सकते हैं।
  • इसमें आपको लोन अप्रूवल के तुरंत बाद ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Kissht Loan App मैं आपको कितना लोन मिलता है?( Kissht Loan App Loan Amount)

दोस्तों किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि वह एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि कई बार हम लोन लेने की जल्दबाजी में यह पता करना भूल जाते हैं और हमें बाद में इसका पछतावा होता है दोस्तों Kissht Loan App मैं आपको 10000 रुपए से लेकर 100000 रुपए तक का लोन मिल जाता है।

यह भी पढे –  Avail Loan App Se Loan Kaise Le

Kissht Loan App मैं लोन के प्रकार और प्रक्रिया(Kissht Personal Loan App)

इसमें आपकी दो प्रकार के लोन आते हैं कंज्यूमर लोन और पर्सनल लोन

Kissht Loan App से कंज्यूमर लोन कैसे लें?

कंज्यूमर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी है अगर आपने अभी तक Kissht Loan App  से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं पता है तो ऊपर जाकर पढ़ लीजिए इसके बाद आपको कंज्यूमर लोन के लिए अप्लाई करना है और इसमें आपको क्रेडिटलाइन मिलती हैं जिससे आप Kissht Loan App माध्यम से आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं।

Kissht Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?

पर्सनल लोन लेने के लिए जब आप कंज्यूमर लोन के माध्यम से अपने लोन को चुकाते हैं तो आपकी क्रेडिट लाइन बढ़ती है और जब आपकी क्रेडिट लाइन बढ़ती है तो आपको पर्सनल लोन के लिए भी एलिजिबल कर दिया जाता है।

Kissht Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?(Kissht Personal Loan App Interest Rate)

किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि वह एप्लीकेशन हमें कितने प्रतिशत ब्याज पर लोन दे रहा है इसी प्रकार Kissht Loan App हमें 14% से 36% लेकर तक के ब्याज पर लोन प्रदान करता है।

यह भी पढे –  Credit Loan App Se Loan Kaise Le?

Kissht Loan App में क्रेडिट लाइन क्या है?

Kissht Loan App में क्रेडिट लाइन का मतलब आपके सिविल स्कूल के जैसा ही होता है जिसमें आपके Kissht Loan App के पुराने लोन के बारे में जानकारी दी होती है कि आपने कितने समय के लिए लोन लिया था और आपने कितने समय बाद उस लोन को बिना किसी परेशानी के चुकाया है और आपने कितनी बार अपनी किस्त को स्किप किया है।

Kissht Loan App की रिपेमेंट कैसे करें?(Kissht Loan Repayment)

Kissht Loan App की रीपेमेंट आप Kissht Loan App की वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं और साथ ही साथ आप इसे यूपीआई,डेबिट कार्ड जैसे ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।

क्या Kissht Loan App सुरक्षित है?( Kissht Personal Loan Reviews)

जी हां दोस्तों Kissht Loan App बिल्कुल सुरक्षित है और यह NBFC द्वारा प्रमाणित एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं और इसे कुछ ही दस्तावेजों के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों Kissht Loan App की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और आशा करता हूं कि आप Kissht Loan App से लोन लेने में सक्षम हो गए होंगे और आपने Kissht Loan App से लोन लेने की जानकारी प्राप्त कर ली होगी जिससे आपने आसानी से लोन प्राप्त कर लिया होगा।

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल “Kissht Loan App Se Loan Kaise Le 2021 :  Kissht App Review – Kissht Personal Loan Eligibility” पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे आर्टिकल को दोस्तों और फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं जिससे लोन लेने वाली व्यक्तियों को लोन लेने में सरलता हो और वे आसानी से लोन प्राप्त कर सकें। अगर आपको हमारे आर्टिकल से कोई सवाल का जवाब हो तो आप हमारी ईमेल-Technicalg2020@Gmail.Com पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

Check Also

Early Salary Loan App Kaise Liya Jata Hai

Early Salary Loan App Kaise Liya Jata Hai? Early Salary App Review.

दोस्तों अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आपको लोन लेना है तो आप …

3 comments

  1. Prasnol loan amount chase mujhe lena hai kya mil sakta hai ap se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Subscribe Loangrab to Our Email