अगर आपको इमरजेंसी में लोन की आवश्यकता है और अगर आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं जिससे कि आपको तुरंत लोन मिल जाए तो आज के इस लेख में हम Koko लोन एप से लोन कैसे ले की जानकारी को जानेंगे पैसे को लेकर आई समस्या को दूर करने के लिए आपको एक बार इस लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार से मिल जाएगी(Koko Loan App Se Loan Kaise Le)और आपको लोन के लिए आवेदन करने मैं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी बिना जानकारी के यदि आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इससे आपको लोन लेने मे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। Koko ऐप किसी भी व्यक्ति को मात्र 5 मिनट में लोन दे सकता है इसलिए आइए तुरंत लोन को प्राप्त करने के लिए हम Koko ऐप की जानकारी को जानते हैं।
KoKo Loan App Se Loan Kaise Milega | KOKO APP से कितना लोन मिलेगा ?-
अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आप Koko ऐप के जरिए ₹2000 से लेकर ₹20000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है। दोस्तों शुरुआती तौर पर आपको Koko ऐप कम लोन देगा और जैसे-जैसे आप लोन राशि को समय समय पर जमा करते रहेंगे उस हिसाब से आपके लोन राशि को बढ़ाया जाएगा। Koko ऐप से आपको आपकी योग्यता के आधार पर Fix लोन राशि आवेदन करते समय बता दी जाएगी।
KOKO APP से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?-
दोस्तों Koko ऐप के द्वारा व्यक्तियों को मिलने वाला लोन 91 दिनों से लेकर 180 दिनों तक के लिए होता हैं, Koko ऐप से लिए गए लोन को आप Emi के तौर पर चुका सकते हैं, ऊपर बताए गए समय के अनुसार ही नहीं है आपको Koko ऐप लोन देगा इसलिए आपको समय को ध्यान में रखते हुए ही लोन के लिए आवेदन करना है।
KOKO APP से कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा ?-
Koko App ने अपने ग्राहकों के लिए 10% से लेकर 27% तक की ब्याज को तय कर रखा है और इसी ब्याज दर के हिसाब से प्रत्येक लोन ग्राहक को लोन दिया जाता है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है। ऊपर आपने ब्याज दर को जान लिया हैं, अगर इस आकर्षक ब्याज दर के साथ आप लोन को लेना चाहते हैं तो लोन को आवेदन करने की प्रोसेस हम आपको नीचे बताएंगे। जिसे जानने के बाद आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे जरूर पढे – सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ?
इसे जरूर पढे – Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le
इसे जरूर पढे – HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le
KOKO ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज ?-
बिना दस्तावेजों को वेरीफाई करवाए आप लोन को प्राप्त नहीं कर सकते हैं Koko ऐप की शर्त के मुताबिक आपको अपने दस्तावेजों को वेरीफाई करवाना होगा जिसके बाद आप लोगों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Koko से लोन लेने के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. वोटर आईडी
5. एक्टिव बैंक खाता
ऊपर बताये गए इन सभी दस्तावेजों के आधार पर ही है आपको Koko ऐप से लोन मिलता हैं।
KOKO APP से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड ?-
Koko App से लोन लेने के लिए आपको इस ऐप की मापदंड पात्रता को पूरा करना जरूरी है। बिना मापदंड पात्रता को पूरा किए आप Koko App से लोन को प्राप्त नही कर सकेंगे।
• Koko App से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
• आपके पास आय का कोई ऑप्शन होना चाहिए।
• आवेदन करते समय अपलोड किए गए सभी दस्तावेज Vaild होना चाहिए।
• आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है होनी चाहिए।
KOKO Loan App Se Loan Kaise Le | KOKO ऐप से लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?-
हम नीचे आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करने पर आप Koko ऐप के जरिए लोन को प्राप्त कर सकेंगे, तो आइए स्टेप्स को जानते हैं।
• सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर Koko App को सर्च करके अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेना है।
• इसके पश्चात अब आपको ऐप को ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिन्हें भी आपको वेरीफाई करवा देना है, आपको वही नंबर दर्ज करना है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक है।
• अब Koko ऐप में आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन दर्ज करनी है जैसे कि नाम, लास्ट नाम, जेंडर ,जन्मतिथि, निवास आदि।
• अब Koko एक में केवाईसी करने के लिए आपको अपने वैलिड दस्तावेजों को अपलोड करना है।
• आवश्यकता अनुसार अब आपको लोन का चुनाव करना होगा।
• अब आपको उस खाते की जानकारी दर्ज करनी है जिस खाते में आप लोन को प्राप्त करना चाहते हैं,
• अब आपको सबमिट वाला ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
• यह प्रोसेस करने के बाद आपकी लोन एप्लीकेशन Koko App की कंपनी में चली जाएगी और फिर जैसे ही आपके लोन को अप्रूवल मिलता है तुरंत आपके द्वारा दर्ज किए गए खाते के विवरण के अनुसार खाते में लोन राशि को भेज दिया जाता है।
Koko App से लोन कैसे ले की जानकारी को आपने जान लिया है अब आप अपने निर्णय के अनुसार लोन को लेना चाहे तो ले सकते हैं। हमने आपको इस Koko ऐप की संपूर्ण जानकारी दी है, लेकिन अक्सर कुछ सवाल हमारे मन में रह जाते हैं अगर आपके मन में भी इस ऐप से जुड़े कुछ भी सवाल है तो उन सवालों को आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं। हम आपको Koko App से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको जरूर देंगे।
QNA-
क्या हम Koko ऐप से ऑफलाइन लोन को प्राप्त नहीं कर सकते हैं ?
जी नहीं दोस्तों आप केवल Koko App के जरिए ऑनलाइन तरीके से ही लोन के लिए आवेदन करके लोन को प्राप्त कर सकते हैं, वर्तमान समय में इस ऐप के जरिए ऑफलाइन किसी भी प्रकार का कोई लोन वितरित नहीं किया जाता है।
क्या मुझे 30,000 रूपये का लोन Koko App से मिल सकता हैं?
जी नहीं दोस्तों Koko App के नियमों के अनुसार व्यक्ति को केवल ₹20000 तक का ही लोन मिल सकता है, अगर आप ₹30000 का लोन इस ऐप से लेना चाहते हैं तो वर्तमान में तो यह ऐप आपको इतना लोन नहीं दे सकता है।